Spicejet Stock Price: 2250 करोड़ रु जुटाएगी संकट से गुजर रही स्पाइसजेट, इक्विटी शेयरों का लेगी सहारा

Spicejet Q2 Financial Result: स्पाइसजेट के सीएमडी अजय सिंह ने कहा है कि जुलाई-सितंबर तिमाही ऐतिहासिक रूप से एविएशन सेक्टर के लिए एक चुनौतीपूर्ण समय रहा है। इस साल, फ्यूल की ऊंची कीमतों से चुनौतियां और बढ़ गईं, जिससे ऑपरेशनल कॉस्ट पर असर पड़ा।

स्पाइसजेट जुटाएगी 2250 करोड़ रु

मुख्य बातें
  • स्पाइसजेट जुटाएगी 2250 करोड़ रु
  • शेयरों का लेगी सहारा
  • गिरावट के साथ बंद हुआ कंपनी का शेयर

Spicejet Q2 Financial Result: संकटग्रस्त एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट (Spicejet) इक्विटी शेयर जारी कर 2,250 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाएगी। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। स्पाइसजेट के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने इक्विटी शेयर/इक्विटी वॉरंट जारी करने की मंजूरी दे दी है, जिनके जरिए कंपनी 2250 करोड़ रु जुटाएगी। स्पाइसजेट की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया है कि इस पैसे का इस्तेमाल कंपनी अपनी उपस्थिति और मार्केट एक्सेस बढ़ाने में यूज करेगी। बता दें कि कंपनी ने आज अपने तिमाही वित्तीय नतीजे भी पेश किए।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

428 करोड़ रु का घाटा हुआ

चालू वित्त वर्ष 2023-24 की जुलाई-सितंबर तिमाही में स्पाइसजेट को 428 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है। एक साल पहले की समान तिमाही में इसका शुद्ध घाटा 835 करोड़ रुपये था। यानी कंपनी का घाटा कम हुआ है। हालाँकि, सितंबर, तिमाही में इसका रेवेन्यू भी घटा है। साल दर साल आधार पर स्पाइसजेट का रेवेन्यू लगभग 30 प्रतिशत घटकर 1,348 करोड़ रुपये रह गया।

संबंधित खबरें
End Of Feed