Hinduja Group के चेयरमैन श्रीचंद परमानंद हिंदुजा का निधन, 87 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

Srichand Parmanand Hinduja Death News: हिंदुजा समूह के चेयरमैन और चार हिंदुजा भाइयों में सबसे बड़े श्रीचंद परमानंद हिंदुजा का बुधवार को लंदन में निधन हो गया। वह 87 साल के थे। हिंदुजा परिवार के एक प्रवक्ता ने उनके निधन की सूचना दी। हिंदुजा पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे।

Srichand Parmanand Hinduja, Hinduja Group, SP Hinduja, Ashok Leyland

श्रीचंद परमानंद हिंदुजा का बुधवार को लंदन में निधन हो गया, वह 87 साल के थे

मुख्य बातें
  • हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन श्रीचंद परमानंद हिंदुजा का निधन
  • श्रीचंद ने 87 साल की उम्र में लंदन में ली आखिरी सांस
  • परिवार के एक प्रवक्ता ने दी निधन की जानकारी

Srichand Parmanand Hinduja Death News: हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन श्रीचंद परमानंद हिंदुजा का बुधवार को लंदन में निधन हो गया। वह 87 साल के थे। ग्रुप के मुखिया एसपी हिंदुजा पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। वे अपने परिवार में चार भाइयों में सबसे बड़े थे। बताते चलें कि हिंदुजा परिवार के एक प्रवक्ता ने बुधवार शाम उनके निधन की जानकारी दी है।

ब्रिटेन की नागरिकता लेकर लंदन में रह रहे थे हिंदुजा

हिंदुजा परिवार के प्रवक्ता ने कहा, "गोपीचंद, प्रकाश और अशोक हिंदुजा समेत समस्त हिंदुजा परिवार बड़े दुख के साथ सूचित कर रहा है कि परिवार के मुखिया और हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन एस पी हिंदुजा का निधन हो गया है।’’ बताते चलें कि भारतीय मूल के हिंदुजा ने बाद में ब्रिटेन की नागरिकता ले ली थी और वह लंदन में ही रहते थे।

पिता परमानंद दीपचंद हिंदुजा ने की थी फैमिली बिजनेस की स्थापना

हिंदुजा ग्रुप की स्थापना एस पी हिंदुजा के पिता परमानंद दीपचंद हिंदुजा (पी. डी. हिंदुजा) ने की थी। भारत में शुरू हुआ हिंदुजा परिवार का बिजनेस देखते ही देखते पूरी दुनिया में तेजी से फैल गया। हिंदुजा ग्रुप ऑटोमोटिव, फाइनेंशियल सर्विसेज, ऑयल और हेल्थकेयर सेक्टर में एक दिग्गज नाम है। अशोक लेलैंड, इंडसइंड बैंक, हिंदुजा बैंक (स्विटजरलैंड), गल्फ ऑयल, हिंदुजा हेल्थकेयर.. ये सब हिंदुजा ग्रुप की ही कंपनियां हैं।

हिंदुजा ग्रुप में किस भाई के पास है कौन-सी जिम्मेदारी

हिंदुजा ग्रुप का सारा बिजनेस हिंदुजा परिवार के लोग ही संभाल रहे हैं। दुनिया को अलविदा कह चुके ग्रुप के चेयरमैन एस. पी. हिंदुजा के अलावा उनके भाई गोपीचंद परमानंद हिंदुजा, ग्रुप के को-चेयरमैन हैं। प्रकार परमानंद हिंदुजा, यूरोप में हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन हैं। अशोक परमानंद हिंदुजा, भारत में हिंदुजा ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन हैं।

परिवार के तीसरी पीढ़ी के लोग भी संभाल रहे बिजनेस

इनके अलावा, परिवार की तीसरी पीढ़ी में संजय हिंदुजा, अजय हिंदुजा, वीनू हिंदुजा, रेमी हिंदुजा, धीरज हिंदुजा और शोम हिंदुजा भी पुश्तैनी बिजनेस में अपना-अपना योगदान निभा रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    सुनील चौरसिया author

    मैं सुनील चौरसिया,. मऊ (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला हूं और अभी दिल्ली में रहता हूं। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बिजनेस, यूटिलिटी और पर्सनल फाइनेंस पर...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited