Zoho CEO: अपनी सादगी के लिए फेमस श्रीधर वेम्बू ने Zoho के CEO पद से दिया इस्तीफा, शैलेश कुमार लेंगे उनकी जगह

Sridhar Vembu: जोहो कॉर्प के फाउंडर श्रीधर वेम्बू ने अपनी सॉफ्टवेयर फर्म के सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने एक्स (जिसे पहले ट्विटर कहा जाता था) पर लिखा कि वह कंपनी के 'चीफ साइंटिस्ट' के तौर पर रिसर्च और डेवलपमेंट पर ध्यान केंद्रित करेंगे।

Sridhar Vembu

जोहो सीईओ का इस्तीफा

मुख्य बातें
  • जोहो सीईओ का इस्तीफा
  • श्रीधर वेम्बू ने छोड़ा पद
  • संभालेंगे आरएंडडी सेगमेंट

Sridhar Vembu: जोहो कॉर्प के फाउंडर श्रीधर वेम्बू ने अपनी सॉफ्टवेयर फर्म के सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने एक्स (जिसे पहले ट्विटर कहा जाता था) पर लिखा कि वह कंपनी के 'चीफ साइंटिस्ट' के तौर पर रिसर्च और डेवलपमेंट पर ध्यान केंद्रित करेंगे। उन्होंने एक्स पर लिखा, "आज एक नया अध्याय शुरू हो रहा है। हमारे सामने मौजूद विभिन्न चुनौतियों और अवसरों को देखते हुए, जिनमें हाल ही में एआई में हुए बड़े डेवलपमेंट भी शामिल हैं, यह फैसला लिया गया है कि बेहतर होगा कि मैं अपना पूरा ध्यान रिसर्च एंड डेवलपमेंट इनिशिएटिव्स पर फोकस करूं। साथ ही अपने व्यक्तिगत ग्रामीण विकास मिशन पर भी काम करूं।"

ये भी पढ़ें -

Adani Wilmar: अडानी विल्मर का प्रॉफिट हो गया दोगुना, 31% बढ़ा रेवेन्यू, खाद्य तेल की इनकम भी बढ़ी

कौन होगा नया सीईओ

वेम्बू, जो सस्टेनेबल डेवलपमेंट और ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर ध्यान केन्द्रित करने के लिए जाने जाते हैं, ने कहा कि वे डीप "आर एंड डी" पहलों के लिए जिम्मेदार होंगे। श्रीधर वेम्बू ने कहा कि ग्रुप के को-फाउंडर शैलेश कुमार नए सीईओ होंगे।

साइकिल से चलते हैं श्रीधर

ईटी की रिपोर्ट के अनुसार श्रीधर की नेटवर्थ करीब 31500 करोड़ रु है। इतनी दौलत के बावजूद वे साइकिल से चलते हैं। श्रीधर का निकनेम Barefoot Billionaire यानी नंगे पाँव वाला अरबपति है। यानी वे अकसर नंगे पाँव रहते हैं। उन्हें जूते पहनना पसंद नहीं।

श्रीधर की इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर चलाने की फोटो भी काफी चर्चा में रही थी। खास बात यह है कि वे यूएस से भारत वापस आए हैं। उन्होंने अपने छोटे से गांव में सेटेलाइट ऑफिस खोल दिया। श्रीधर के मुताबिक जोहो में चेन्नई से बाहर के लोगों के शामिल होने पर उन्हें यह आइडिया आया था।

बच्चों को पढ़ाया

कोरोनावायरस के कारण लगे लॉकडाउन में उनके गांव के बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे थे, तो उन्होंने खुद ही बच्चों को पढ़ाना शुरू किया। श्रीधर को खेत के पास पेड़ के नीचे अपने लैपटॉप पर काम करते भी देखा गया है। वे नेचर के काफी करीब रहते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited