खुल गया Srivari Spices का IPO, पहले ही दिन GMP पहुंचा 54 फीसदी तक, मुनाफे की पूरी उम्मीद

Srivari Spices IPO: श्रीवारी स्पाइसेज आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 40-42 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ से मिलने वाले पैसे का उपयोग कंपनी वर्किंग कैपिटल आवश्यकताओं और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।

श्रीवारी स्पाइसेज के आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 40-42 रु है

मुख्य बातें
  • खुल गया श्रीवारी स्पाइसेज का आईपीओ खुला
  • 54 फीसदी तक जीएमपी पर दिख रहा शेयर
  • 3000 शेयरों की है एक लॉट

Srivari Spices IPO: श्रीवारी स्पाइसेज एंड फूड्स (Srivari Spices and Foods) का आईपीओ (IPO) 7 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। ये एक स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइज (SME) सेगमेंट का आईपीओ, जो तीन दिन के लिए खुला है और बुधवार को बंद हो जाएगा। जब भी कोई आईपीओ खुलता है तो निवेशकों की नजर उसके जीएमपी (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर होती है। जीएमपी से एक अनुमान मिलता है कि कंपनी का शेयर आईपीओ में शेयरों के तय किए गए प्राइस बैंड से कितने प्रीमियम पर चल रहा है। आगे चेक करें श्रीवारी स्पाइसेज का जीएमपी।

कितना है प्राइस बैंड

श्रीवारी स्पाइसेज आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 40-42 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ से मिलने वाले पैसे का उपयोग कंपनी वर्किंग कैपिटल आवश्यकताओं और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।

कितने पर है जीएमपी

अनलिस्टेड मार्केट में एक्टिविटीज पर नजर रखने वाली वेबसाइटों के अनुसार, श्रीवारी स्पाइसेज का शेयर ग्रे मार्केट में 20-23 रुपये जीएमपी पर हैं। इससे पता चलता है कि श्रीवारी स्पाइसेज एंड फूड्स के शेयर 47-54 फीसदी की बढ़त के साथ लिस्ट हो सकते हैं। इससे निवेशकों को 54 फीसदी तक फायदा हो सकता है।

End Of Feed