तहलका मचा रहा Srivari Spices का IPO, 100 गुना से ज्यादा हुआ सब्सक्राइब, GMP में शानदार उछाल

Srivari Spices IPO: श्रीवारी स्पाइसेज का आईपीओ 138.94 गुना सब्सक्राइब किया गया है। इनमें क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल बायर्स के हिस्से को 4.78 गुना, नॉन-इंस्टिट्यूशनल इंवेस्टर्स के हिस्से को 156.56 गुना और रिटेल इंवेस्टर्स के हिस्से को 208.05 गुना सब्सक्राइब किया गया है।

श्रीवारी स्पाइसेज के IPO का आखिरी दिन

मुख्य बातें
  • श्रीवारी के आईपीओ को मिला शानदार रेस्पोंस
  • 139 गुना हुआ सब्सक्राइब
  • जीएमपी चल रहा शानदार

Srivari Spices IPO: श्रीवारी स्पाइसेज एंड फूड्स (Srivari Spices and Foods) का आईपीओ (IPO) 7 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया था और आज इसका आखिरी दिन है। ये एक स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइज (SME) सेगमेंट का आईपीओ है। बता दें कि इस कंपनी के आईपीओ को निवेशकों की तरफ से शानदार रेस्पोंस मिला है। इसके आईपीओ को 100 गुना से अधिक सब्सक्राइब कर लिया गया है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

करीब 139 गुना हुआ सब्सक्राइब

संबंधित खबरें
End Of Feed