SRM Contractors IPO: एसआरएम कॉन्ट्रेक्टर्स के शेयर 7 फीसदी पर हुए लिस्ट, जानें कितनी हुई कमाई

SRM Contractors IPO: एसआरएम कॉन्ट्रैक्टर्स एक इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन और डेवलपमेंट कंपनी है। जो प्रमुख रूप से जम्मू एवं कश्मीर और लद्दाख में सड़क, पुल, सुरंगों आदि के निर्माण का काम कर रही है। कंपनी का आईपीओ 26 मार्च को खुला था।

SRM Contractors IPO

एसआरएम कॉन्ट्रैक्टर्स आईपीओ

SRM Contractors IPO:एसआरएम कॉन्ट्रेक्टर्स का शेयर अपने शेयर प्राइस मूल्य 210 रुपये से सात प्रतिशत से अधिक बढ़त के साथ बुधवार को बाजार में सूचीबद्ध हुआ।बीएसई पर शेयर प्राइस मूल्य 7.14 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 225 रुपये पर और एनएसई पर 2.50 प्रतिशत की बढ़त के साथ 215.25 रुपये पर लिस्ट हुआ। बीएसई पर कंपनी का बाजार मूल्यांकन 541.94 करोड़ रुपये रहा। एसआरएम कॉन्ट्रेक्टर्स आईपीओ 28 मार्च को अंतिम दिन 86.57 गुना सब्सक्राइब हुआ था। आईपीओ के तहत 62 लाख नए शेयर जारी किए गए। इसके लिए प्राइस बैंड 200-210 रुपये प्रति शेयर था।

कैसा रहा निवेशकों का रूझान

एसआरएम कॉन्ट्रेक्टर्स के आईपीओ को बृहस्पतिवार को आईपीओ के तीसरे और अंतिम दिन 86.57 गुना अभिदान मिला ।एनएसई के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, कंपनी की 43,40,100 शेयरों की पेशकश पर 37,57,05,680 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।

गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 214.93 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) कैटेगरी को 46.97 गुना और पात्र संस्थागत खरीदार (क्यूआईबी) के हिस्से को 59.59 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।आईपीओ के तहत 62,00,000 नए शेयर जारी किए गए हैं। इसके लिए प्राइसबैंड 200-210 रुपये प्रति शेयर है।एसआरएम कॉन्ट्रेक्टर्स ने एंकर (बड़े) निवेशकों से 39 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी के आईपीओ के पहले दिन 3.56 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।

क्या करती है कंपनी

एसआरएम कॉन्ट्रैक्टर्स एक इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन और डेवलपमेंट कंपनी है। जो प्रमुख रूप से जम्मू एवं कश्मीर और लद्दाख में सड़क, पुल, सुरंगों आदि के निर्माण का काम कर रही है। कंपनी का आईपीओ 26 मार्च को खुला था। वित्त वर्ष 2022-23 में 18.75 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। वहीं वित्त वर्ष 2023-24 में अप्रैल-दिसंबर अवधि के दौरान 21.07 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited