SRM Contractors IPO: एसआरएम कॉन्ट्रेक्टर्स के शेयर 7 फीसदी पर हुए लिस्ट, जानें कितनी हुई कमाई
SRM Contractors IPO: एसआरएम कॉन्ट्रैक्टर्स एक इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन और डेवलपमेंट कंपनी है। जो प्रमुख रूप से जम्मू एवं कश्मीर और लद्दाख में सड़क, पुल, सुरंगों आदि के निर्माण का काम कर रही है। कंपनी का आईपीओ 26 मार्च को खुला था।
एसआरएम कॉन्ट्रैक्टर्स आईपीओ
कैसा रहा निवेशकों का रूझान
एसआरएम कॉन्ट्रेक्टर्स के आईपीओ को बृहस्पतिवार को आईपीओ के तीसरे और अंतिम दिन 86.57 गुना अभिदान मिला ।एनएसई के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, कंपनी की 43,40,100 शेयरों की पेशकश पर 37,57,05,680 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।
गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 214.93 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) कैटेगरी को 46.97 गुना और पात्र संस्थागत खरीदार (क्यूआईबी) के हिस्से को 59.59 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।आईपीओ के तहत 62,00,000 नए शेयर जारी किए गए हैं। इसके लिए प्राइसबैंड 200-210 रुपये प्रति शेयर है।एसआरएम कॉन्ट्रेक्टर्स ने एंकर (बड़े) निवेशकों से 39 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी के आईपीओ के पहले दिन 3.56 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।
क्या करती है कंपनी
एसआरएम कॉन्ट्रैक्टर्स एक इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन और डेवलपमेंट कंपनी है। जो प्रमुख रूप से जम्मू एवं कश्मीर और लद्दाख में सड़क, पुल, सुरंगों आदि के निर्माण का काम कर रही है। कंपनी का आईपीओ 26 मार्च को खुला था। वित्त वर्ष 2022-23 में 18.75 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। वहीं वित्त वर्ष 2023-24 में अप्रैल-दिसंबर अवधि के दौरान 21.07 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Upcoming IPO: अगले हफ्ते खुलेंगे 3 नए IPO, 13 रु का सबसे सस्ता शेयर, सोमवार से मिलेगा निवेश का मौका
SEBI Front Running Ban: शेयर मार्केट में कर रहे थे गलत काम, सेबी ने किया भंडाफोड़, 21 करोड़ रु का लगा फटका
Share Market Valuation:शेयर बाजार की गिरावट में ढह गए बड़े-बड़े धुरंधर, हो गया लाखो करोड़ का नुकसान
FPI Investment: भारतीय बाजार पर बढ़ा विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों का भरोसा ! दिसंबर में अब तक लगाए 2,17,89,00,00,000 रु
India Stock Market Predictions 2025: आने वाली है बड़ी गिरावट! अगले साल किस महीने से आएगी तेजी; कौन से सेक्टर मचाएंगे धमाल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited