SRM Contractors IPO: SRM कॉन्ट्रैक्टर्स का IPO आज से खुला, पैसा लगाने से पहले जान लें ये 10 जरूरी बातें

SRM Contractors IPO Details: कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 10 रुपये के फेस वैल्यू पर प्रति इक्विटी शेयर 200 से 210 रुपये का प्राइस बैंड सेट किया है।

SRM Contractors IPO Details: सिविल कंस्ट्रक्शन सेक्टर से जुड़ी कंपनी SRM कॉन्ट्रैक्टर्स का IPO आज यानी 26 मार्च से खुल गया है। रिटेल निवेशक आज से कंपनी के IPO पर निवेश कर सकते हैं। कंपनी का आईपीओ मंगलवार यानी 26 मार्च को खुलने के बाद गुरुवार 28 मार्च को बंद होगा। कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 10 रुपये के फेस वैल्यू पर प्रति इक्विटी शेयर 200 से 210 रुपये का प्राइस बैंड सेट किया है। 3 अप्रैल को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी के शेयर लिस्ट होंगे। इस इश्यू के जरिए कंपनी ₹130.20 करोड़ जुटाना चाहती है। यह पूरी तरह से फ्रेश इश्यू होगा, जिसके लिए कंपनी 6,200,000 नए शेयर इश्यू करेगी।

कब से कब तक खुला रहेगा

SRM कॉन्ट्रैक्टर्स का IPO मंगलवार यानी 26 मार्च को खुल गया है यह गुरुवार 28 मार्च को बंद होगा।

कितना है प्राइस बैंड

SRM कॉन्ट्रैक्टर्स के IPO के लिए प्राइस बैंड 10 रुपये के फेस वैल्यू पर प्रति इक्विटी शेयर 200 से 210 रुपये का प्राइस बैंड सेट किया है।

End Of Feed