Standard Glass IPO Allotment Status: कैसे चेक करें स्टेटस, जानें GMP, लिस्टिंग डेट और कितना मिल सकता है मुनाफा

Standard Glass Lining IPO Allotment: स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी IPO अलॉटमेंट स्टेटस कैसे चेक करें? जानें IPO का GMP, लिस्टिंग डेट और निवेश पर संभावित कितना मुनाफा मिल सकता है। यहां पढ़ें पूरी जानकारी।

स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी IPO।

Standard Glass Lining IPO Allotment: स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी अपने IPO का अलॉटमेंट गुरुवार, 9 जनवरी को फाइनल करेगी।निवेशकों को शुक्रवार या सप्ताहांत तक उनके फंड की डेबिट या IPO मैन्डेट की रिजेक्ट की जानकारी मिलेगी।

बिडिंग और सब्सक्रिप्शन डिटेल्स

इस IPO की बिडिंग 6 जनवरी से 8 जनवरी के बीच हुई, जिसमें प्रति शेयर का प्राइस बैंड ₹133-₹140 तय किया गया। कंपनी ने कुल ₹410.05 करोड़ जुटाए, जिसमें ₹210 करोड़ फ्रेश शेयर सेल और ₹200.05 करोड़ ऑफर फॉर सेल शामिल हैं।

IPO को कुल 183.18 गुना सब्सक्रिप्शन मिला

  • QIB: 331.60 गुना
  • NII: 268.50 गुना
  • रिटेल निवेशक: 64.99 गुना
GMP और लिस्टिंग गेन

IPO के लिए ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) ₹91 पर है, जो निवेशकों को लगभग 65% का संभावित लाभ दर्शाता है। यह ₹93-₹96 के रेंज में बिडिंग के पहले दिन था।

End Of Feed