IPO GMP 69 फीसदी प्रीमियम पर पहुंचा, लोग खुलने का कर रहे बेसब्री से इंतजार! प्राइस बैंड 140 रु

Standard Glass Lining Technology IPO: कंपनी इस IPO के माध्यम से 410.05 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रख रही है। इसमें से 210 करोड़ रुपये के 1.50 करोड़ नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि 200.05 करोड़ रुपये के 1.43 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहेगा।

स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी का IPO

Standard Glass Lining Technology IPO GMP: फार्मास्युटिकल और केमिकल सेक्टर के लिए इंजीनियरिंग इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी का पब्लिक इश्यू 6 जनवरी से शुरू हो रहा है और 8 जनवरी तक पैसे लगाए जा सकेंगे। कंपनी इस IPO के माध्यम से 410.05 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रख रही है। इसमें से 210 करोड़ रुपये के 1.50 करोड़ नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि 200.05 करोड़ रुपये के 1.43 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहेगा।

प्राइस बैंड और लॉट साइज

IPO के लिए प्राइस बैंड 133-140 रुपये प्रति शेयर रखा गया है और लॉट साइज 107 शेयर है। IPO के क्लोजिंग के बाद, 9 जनवरी को शेयरों का अलॉटमेंट फाइनल होगा, और लिस्टिंग 13 जनवरी को NSE और BSE पर होगी।

ग्रे मार्केट में IPO की स्थिति

ग्रे मार्केट में स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग के शेयर IPO के अपर प्राइस बैंड 140 रुपये से 97 रुपये या 69.29% के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। इससे यह संभावना जताई जा रही है कि शेयर की लिस्टिंग 237 रुपये के भाव पर हो सकती है।

End Of Feed