Standard Glass Lining IPO: स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग आईपीओ: ग्रे मार्केट में 96 रुपये का प्रीमियम, 6 जनवरी को मिला बम्पर सब्सक्रिप्शन

Standard Glass Lining IPO: डर्ड ग्लास लाइनिंग आईपीओ ने शेयर बिक्री की शुरुआत के कुछ ही मिनटों के भीतर पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया था। यह आईपीओ 6 जनवरी को खुला था और 8 जनवरी तक इसके लिए बिडिंग जारी रहेगी। स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग ने एंकर निवेशकों से 123 करोड़ रुपये जुटाए।

स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी का IPO

Standard Glass Lining IPO GMP: स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी लिमिटेड का आईपीओ (प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम) ग्रे मार्केट (GMP) में शानदार डिमांड देख रहा है। कई वेबसाइट्स के अनुसार, इस आईपीओ के शेयर रु 96 का प्रीमियम (GMP) दे रहे हैं, जो इसके रु 140 के ऊपरी प्राइस बैंड से अधिक है। इस 410 करोड़ रुपये के आईपीओ का प्राइस बैंड रु 133-140 रखा गया है।

स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग आईपीओ में बम्पर सब्सक्रिप्शन

स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग आईपीओ ने शेयर बिक्री की शुरुआत के कुछ ही मिनटों के भीतर पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया था। यह आईपीओ 6 जनवरी को खुला था और 8 जनवरी तक इसके लिए बिडिंग जारी रहेगी। स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग ने एंकर निवेशकों से 123 करोड़ रुपये जुटाए।

स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग आईपीओ सब्सक्रिप्शन स्टेटस

आंकड़ों के अनुसार, इस आईपीओ ने 6,70,40,315 शेयरों के लिए बिड्स प्राप्त की, जो कि 2,08,29,567 शेयरों के मुकाबले 3.22 गुना सब्सक्राइब हुआ है। रिटेल इंडिविजुअल इनवेस्टर्स (RIIs) की हिस्सेदारी में 4.47 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ, जबकि नॉन-इंस्टिट्यूशनल निवेशकों के लिए आरक्षित कोटा में 4.42 गुना की सब्सक्रिप्शन हुई।

End Of Feed