Standard Glass IPO Listing: शेयर बाजार में भूचाल के बीच स्टैंडर्ड ग्लास की जोरदार लिस्टिंग, 26% प्रीमियम पर की शुरुआत, निवेशक मालामाल

Standard Glass Lining Technology IPO Listing: सोमवार 13 जनवरी को शेयर बाजार में स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी की लिस्टिंग हो गई है। आज शेयर बाजार में भारी गिरावट दिख रही है। मगर बावजूद इसके Standard Glass की लिस्टिंग शानदार प्रीमियम पर हुई है।

स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी आईपीओ लिस्टिंग

मुख्य बातें
  • लिस्ट हुआ स्टैंडर्ड ग्लास का शेयर
  • शानदार रही स्टैंडर्ड ग्लास की लिस्टिंग
  • 25.71 फीसदी प्रीमियम पर शुरुआत

Standard Glass Lining Technology IPO Listing: सोमवार 13 जनवरी को शेयर बाजार में स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी की लिस्टिंग हो गई है। आज शेयर बाजार में भारी गिरावट दिख रही है। मगर बावजूद इसके Standard Glass की लिस्टिंग शानदार प्रीमियम पर हुई है। Standard Glass का शेयर 140 रु के आईपीओ प्राइस के मुकाबले BSE पर 36 रु या 25.71 फीसदी के प्रीमियम के साथ 176 रु पर लिस्ट हुआ है। वहीं NSE पर इसकी लिस्टिंग 32 रु या 22.86 फीसदी प्रीमियम के साथ 172 रु पर हुई है।

ये भी पढ़ें -

Standard Glass IPO

हैदराबाद स्थित स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी का आईपीओ 06 जनवरी को खुलकर 08 जनवरी को बंद हुआ। इसने 107 शेयरों के लॉट साइज के साथ 133-140 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड में अपने शेयर ऑफर किए थे।

End Of Feed