Starbucks के कर्मचारी ने लीक की रेसिपी, नौकरी से निकाले जाने से था नाराज
Starbucks fired employee: लीक हुई रेसिपीज में सभी आइटम्स को बनाने के लिए उपयोग होने वाली चीजों की मात्रा दी गई है। वैसे रेसिपी शेयर करना आम तौर पर गैरकानूनी नहीं है, लेकिन अगर यह नॉन-डिस्क्लोजर एग्रीमेंट का उल्लंघन है तो एम्प्लॉई को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अब ये रेसीपीज वायरल हो रही है।
Starbucks fired employee: पॉपुलर कॉफी चेन स्टारबक्स के एक एक्स-एम्प्लॉई ने सोशल मीडिया पर कंपनी की सभी ड्रिंक्स की रेसिपी शेयर कर दी। दरअसल नौकरी से निकाले जाने के बाद कर्मचारी ये रेसिपी रिवील की है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अब ये रेसीपीज वायरल हो रही है। रेसिपी को लीक करने वाला एम्प्लॉई कौन है और उसे किस कारण नौकरी से निकाला गया था अभी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।
लीक हुई रेसिपीज में क्या
लीक हुई रेसिपीज में सभी आइटम्स को बनाने के लिए उपयोग होने वाली चीजों की मात्रा दी गई है। वैसे रेसिपी शेयर करना आम तौर पर गैरकानूनी नहीं है, लेकिन अगर यह नॉन-डिस्क्लोजर एग्रीमेंट का उल्लंघन है तो एम्प्लॉई को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। स्टारबक्स ने अभी तक अपनी रेसिपीज के लीक से जुड़ा कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
इस वजह से फेमस है स्टारबक्स
स्टारबक्स सिग्नेचर एस्प्रेसो ड्रिंक्स, जैसे कैपेचिनो, लैट्टेस, अमेरिकानो के लिए फेमस है। इसके अलावा कैफे मोचा, कैरामल मचियाटो, जावा चिप फ्रैप्पेचिनो और सिग्नेचर हॉट चॉकलेट के लिए भी यह लोकप्रिय है। अभी जो रेसिपी लीक हुई है उसमें वाइट चॉकलेट मोचा, वैनिला स्वीट क्रीम कोल्ड ब्रीयू, कोकोनटमिल्क वैनिला लैटे कॉफी जैसी ड्रिंक्स है।
1971 में सिएटल में खोला था पहला स्टोर
स्टारबक्स ने अपना पहला स्टोर साल 1971 में सिएटल के ऐतिहासिक पाइक प्लेस मार्केट में खोला था। इसके अभी दुनियाभर में 36,000 से ज्यादा स्टोर है। यह भारत में टाटा ग्रुप के साथ मिलकर अपनी कॉफी चेन ऑपरेट करती है। कंपनी भारत में टाटा ग्लोबल बेवरेजेज के साथ अक्टूबर 2012 में एंट्री ली थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
आशीष कुशवाहा author
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited