Starbucks के कर्मचारी ने लीक की रेसिपी, नौकरी से निकाले जाने से था नाराज

Starbucks fired employee: लीक हुई रेसिपीज में सभी आइटम्स को बनाने के लिए उपयोग होने वाली चीजों की मात्रा दी गई है। वैसे रेसिपी शेयर करना आम तौर पर गैरकानूनी नहीं है, लेकिन अगर यह नॉन-डिस्क्लोजर एग्रीमेंट का उल्लंघन है तो एम्प्लॉई को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अब ये रेसीपीज वायरल हो रही है।

Starbucks fired employee: पॉपुलर कॉफी चेन स्टारबक्स के एक एक्स-एम्प्लॉई ने सोशल मीडिया पर कंपनी की सभी ड्रिंक्स की रेसिपी शेयर कर दी। दरअसल नौकरी से निकाले जाने के बाद कर्मचारी ये रेसिपी रिवील की है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अब ये रेसीपीज वायरल हो रही है। रेसिपी को लीक करने वाला एम्प्लॉई कौन है और उसे किस कारण नौकरी से निकाला गया था अभी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।

लीक हुई रेसिपीज में क्या

लीक हुई रेसिपीज में सभी आइटम्स को बनाने के लिए उपयोग होने वाली चीजों की मात्रा दी गई है। वैसे रेसिपी शेयर करना आम तौर पर गैरकानूनी नहीं है, लेकिन अगर यह नॉन-डिस्क्लोजर एग्रीमेंट का उल्लंघन है तो एम्प्लॉई को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। स्टारबक्स ने अभी तक अपनी रेसिपीज के लीक से जुड़ा कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

इस वजह से फेमस है स्टारबक्स

End Of Feed