Mutual Fund: 2024 से म्यूचुअल फंड में हर महीने करें 15000 की SIP, इतने साल में बन जाएंगे करोड़पति
Mutual Fund SIP Calculator: आम तौर पर म्यूचुअल फंड से लॉन्ग टर्म में एवरेज 12-15 फीसदी सालाना रिटर्न मिल जाता है। यदि आपको 12 फीसदी रिटर्न मिलता है तो 17 साल और यदि आपको 15 फीसदी रिटर्न मिलता है तो आप 15000 रु की एसआईपी करते हुए 15 साल में ही करोड़पति बन जाएंगे।
म्यूचुअल फंड से अमीर कैसे बनें
- म्यूचुअल फंड बना सकते हैं करोड़पति
- लगातार करनी होगी एसआईपी
- अच्छा रिटर्न देते हैं म्यूचुअल फंड
Mutual Fund SIP Calculator: एसआईपी (SIP) म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश का एक लोकप्रिय तरीका है। यह निवेशकों को एकमुश्त राशि के बजाय नियमित रूप से हर महीने छोटी-छोटी राशि निवेश करने की सुविधा देती है। एसआईपी निवेशकों की लंबी अवधि में बड़ा फंड तैयार करने मदद करती है। यदि आप नियमित रूप से लगातार हर महीने एक तय राशि की एसआईपी करते हैं, तो कुछ सालों में करोड़पति बन सकते हैं। आगे जानिए करोड़पति बनने में कितना समय लगेगा।
ये भी पढ़ें - FPI Investment In 2023: 2023 में विदेशी निवेशकों को खूब भाया भारतीय बाजार, किया 1.7 लाख करोड़ का निवेश
17 साल में बन जाएंगे करोड़पति
एसआईपी कैलकुलेटर के अनुसार यदि आप हर महीने 15000 रु 17 साल तक निवेश करें तो कुल 30.60 लाख रु जमा कर पाएंगे। यदि आपको इस पर 12 फीसदी सालाना रिटर्न मिलता है तो 17 साल आपके हाथ में 1 करोड़ रु आ जाएंगे। इसमें 30.6 लाख रु की निवेश राशि के अलावा 69.58 लाख रु रिटर्न के होंगे।
कितना मिलता है रिटर्न
आम तौर पर म्यूचुअल फंड से लॉन्ग टर्म में एवरेज 12-15 फीसदी सालाना रिटर्न मिल जाता है। यदि आपको 12 फीसदी रिटर्न मिलता है तो 17 साल और यदि आपको 15 फीसदी रिटर्न मिलता है तो आप 15000 रु की एसआईपी करते हुए 15 साल में ही करोड़पति बन जाएंगे।
दो बातें का रखें ध्यान
म्यूचुअल फंड में दो बातों का ध्यान रखना जरूरी है। पहली कि निवेश पर मिलने वाला रिटर्न कम-ज्यादा हो सकता है। दूसरा कि स्कीम चुनते समय उससे जुड़ी सारी रिसर्च जरूर कर लें। रिसर्च करना बेहद जरूरी है।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर म्यूचुअल फंड की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited