Mutual Fund: 2024 से म्यूचुअल फंड में हर महीने करें 15000 की SIP, इतने साल में बन जाएंगे करोड़पति

Mutual Fund SIP Calculator: आम तौर पर म्यूचुअल फंड से लॉन्ग टर्म में एवरेज 12-15 फीसदी सालाना रिटर्न मिल जाता है। यदि आपको 12 फीसदी रिटर्न मिलता है तो 17 साल और यदि आपको 15 फीसदी रिटर्न मिलता है तो आप 15000 रु की एसआईपी करते हुए 15 साल में ही करोड़पति बन जाएंगे।

म्यूचुअल फंड से अमीर कैसे बनें

मुख्य बातें
  • म्यूचुअल फंड बना सकते हैं करोड़पति
  • लगातार करनी होगी एसआईपी
  • अच्छा रिटर्न देते हैं म्यूचुअल फंड

Mutual Fund SIP Calculator: एसआईपी (SIP) म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश का एक लोकप्रिय तरीका है। यह निवेशकों को एकमुश्त राशि के बजाय नियमित रूप से हर महीने छोटी-छोटी राशि निवेश करने की सुविधा देती है। एसआईपी निवेशकों की लंबी अवधि में बड़ा फंड तैयार करने मदद करती है। यदि आप नियमित रूप से लगातार हर महीने एक तय राशि की एसआईपी करते हैं, तो कुछ सालों में करोड़पति बन सकते हैं। आगे जानिए करोड़पति बनने में कितना समय लगेगा।

17 साल में बन जाएंगे करोड़पति

एसआईपी कैलकुलेटर के अनुसार यदि आप हर महीने 15000 रु 17 साल तक निवेश करें तो कुल 30.60 लाख रु जमा कर पाएंगे। यदि आपको इस पर 12 फीसदी सालाना रिटर्न मिलता है तो 17 साल आपके हाथ में 1 करोड़ रु आ जाएंगे। इसमें 30.6 लाख रु की निवेश राशि के अलावा 69.58 लाख रु रिटर्न के होंगे।

End Of Feed