SBI का मुनाफा 178 फीसदी बढ़ा, पहली तिमाही में दोगुना से अधिक मिली ग्रोथ

State Bank of India Q1 Results: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने शुक्रवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसका एकल शुद्ध लाभ दो गुना से अधिक होकर 16,884 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

भारतीय स्टेट बैंक

State Bank of India Q1 Results: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने शुक्रवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसका एकल शुद्ध लाभ दो गुना से अधिक होकर 16,884 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बैंक ने बताया कि उसके बेहतर प्रदर्शन में खराब ऋणों में कमी और ब्याज आय में सुधार का विशेष योगदान रहा। स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक, SBI का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 178 फीसदी बढ़ा है। वहीं बैंक की ब्याज से होने वाली आय में 25 फीसदी की उछाल दर्ज किया गया है। SBI ने 2022-23 की अप्रैल-जून तिमाही में 6,068 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

बैंक की कुल आय बढ़कर 1,08,039 करोड़ रुपये हुई

शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक 2023-24 की पहली तिमाही में बैंक की कुल आय बढ़कर 1,08,039 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 74,989 करोड़ रुपये थी। समीक्षाधीन तिमाही में बैंक ने 95,975 करोड़ रुपये की ब्याज आय अर्जित की, जो एक साल पहले इसी अवधि में 72,676 करोड़ रुपये थी।

बैंक का सकल एनपीए घटकर 2.76 प्रतिशत हुआ

जून 2023 के अंत में बैंक का सकल एनपीए (गैर-निष्पादित परिसंपत्ति) घटकर 2.76 प्रतिशत रह गया, जो एक साल पहले 3.91 प्रतिशत था।

End Of Feed