SBI खाता धारक हो जाएं सावधान, बैंक जाकर करना होगा नए एग्रिमेंट पर साइन

SBI Bank Locker Agreement Revised: State Bank Of India ने सभी लॉकर धारकों को अपनी ब्रांच में जाकर बदले हुए लॉकर एग्रिमेंट (Revised Locker Agreement) पर दस्तखत करने को कहा है। बैंक ने लॉकर के शुल्क में बदलाव किया है जिसकी जानकारी ग्राहकों को बैंक जाकर मिलेगी।

एसबीआई में लॉकर लेने का शुल्क ब्रांच और एरिया पर निर्भर करता है

मुख्य बातें
  • एसबीआई ग्राहकों के लिए सूचना
  • लॉकर के शुल्क में किया बदलाव
  • ब्रांच जाकर करना होगा साइन

SBI Locker New Fees: भारतीय स्टेट बैंक यानी एसबीआई ने लॉकर सर्विस का फायदा लेने वाले सभी ग्राहकों को अपनी ब्रांच में जाकर बदले हुए लॉकर एग्रिमेंट पर साइन करने को कहा है। रिवाइज्ड लॉकर एग्रिमेंट पर नोटिस को लेकर एसबीआई ने ट्वीट कर कहा है कि ग्राहक अपनी ब्रांच में जाकर नए एग्रीमेंट के बारे में जानें और उसपर साइन करें। हम सलाह देते हैं कि सभी एसबीआई लॉकर सर्विस लेने वाले ग्राहक नए एग्रिमेंट को एक बार ध्यान से जरूर पढ़ें।

आरबीआई भेज चुका है सर्कुलर

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने पहले ही सर्कुलर जारी करते हुए बैंकों को निर्देश दिए थे कि वो 30 अप्रैल तक सभी ग्राहकों को इसकी सूचना दें। इसके अलावा सुनिश्चित किया जाए कि 50 प्रतिशत ग्राहक 30 जून तक और 75 प्रतिशत ग्राहक 30 सितंबर तक रिवाइज्ड बैंक लॉकर एग्रिमेंट पर साइन कर दें।

End Of Feed