Steel Imports: इस्पात मंत्रालय ने चीन, वियतनाम से बढ़ते इस्पात आयात पर समीक्षा बैठक की
Steel Imports:उद्योग के एक अधिकारी ने बताया कि घरेलू इस्पात कंपनियों के बढ़े हुए आयात पर चिंता जताने के बाद यह कदम उठाया गया। इस्पात कंपनियां चीन और वियतनाम जैसे चुनिंदा देशों से इस्पात आयात में बढ़ोतरी को लेकर इस्पात और वाणिज्य सहित विभिन्न मंत्रालयों के समक्ष चिंता जता रही हैं।

Steel Imports: सरकार ने इस्पात आयात की स्थिति की समीक्षा की है। उद्योग के एक अधिकारी ने बताया कि घरेलू इस्पात कंपनियों के बढ़े हुए आयात पर चिंता जताने के बाद यह कदम उठाया गया। इस्पात कंपनियां चीन और वियतनाम जैसे चुनिंदा देशों से इस्पात आयात में बढ़ोतरी को लेकर इस्पात और वाणिज्य सहित विभिन्न मंत्रालयों के समक्ष चिंता जता रही हैं।
उद्योग के एक अधिकारी ने कहा कि इस्पात मंत्रालय ने बुधवार को देश में आयात स्थिति की समीक्षा के लिए बैठक की। बैठक की अध्यक्षता इस्पात सचिव नागेंद्र नाथ सिन्हा ने की और इसमें विभिन्न इस्पात कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि एक घंटे तक चली बैठक में मंत्रालय के कई अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया।
संबंधित खबरें
इस्पात मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, ''इस्पात विनिर्माताओं ने मंत्रालय को बताया कि भारत में समान प्रकार का इस्पात उपलब्ध होने के बावजूद चीन और वियतनाम जैसे देशों से आयात में लगातार वृद्धि हुई है।'' इस संबंध में उठाए जाने वाले कदमों के बारे में पूछने पर अधिकारी ने कहा कि इस्पात उद्योग ने मंत्रालय को जो विवरण सौंपा है, उसके अध्ययन के बाद ही कोई कार्रवाई शुरू की जा सकती है।
इस संबंध में कुछ शुल्क कटौती और शुल्क दर कोटा को समाप्त करने जैसे उपाय सुझाए हैं। इस्पात मंत्रालय इस मामले पर वाणिज्य और वित्त मंत्रालयों के साथ भी चर्चा करेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

FY26 में निफ्टी और सेंसेक्स से 8-12% रिटर्न की उम्मीद, बैंकिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में तेजी संभावित

सीमेंट के बाद अडानी और आदित्य बिड़ला ग्रुप का तार और केबल इंडस्ट्री में प्रवेश, प्रतिस्पर्धा तेज

भारत में अमीरों और युवाओं में प्लैटिनम और हीरे का बढ़ा आकर्षण, जमकर कर रहे हैं निवेश और दे रहे गिफ्ट

जम्मू-कश्मीर में प्रॉपर्टी को लेकर 1 अप्रैल से नया नियम लागू, सरकार ने किया ये ऐलान

Gold-Silver Price Today 31 March 2025: ईद के दिन क्या है सोने-चांदी का रेट, देखें अपने शहर का भाव
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited