Som Distilleries and Breweries share price: एक साल में 90% का रिटर्न, अब स्टॉक होगा स्प्लिट, शेयर में तेजी

Stock In News:यह दूसरा मौका है जब कंपनी अपना स्टॉक स्प्लिट कर रही है। इससे पहले कंपनी ने अक्टूबर 2020 में अपने स्टॉक को 10 रुपये से 5 रुपये तक स्प्लिट किया था। आखिरी बड़ा कॉर्पोरेट इवेंट जो कंपनी की ओर से किया गया था वो अप्रैल 2023 में राइट्स इश्यू है।

स्टॉक होगा स्प्लिट

Som Distilleries and Breweries Share Price: शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। कई स्टॉक्स डिविडेंड की वजह से फोकस में हैं तो कुछ स्टॉक्स स्प्लिट भी हो रहे हैं। ऐसे में Som Distilleries and Breweries के बोर्ड ने मंगलवार को अपनी बैठक में 1:1 के रेशियो में स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी दे दी। इसका मतलब यह है कि 5 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर में स्प्लिट किया जाएगा। कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि यह 30 अप्रैल, 2024 को होने वाली EGM में शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन होगा। बता दें कि शेयर ने पिछले एक साल में जोरदार रिटर्न दिया है।

राइट्स इश्यू

यह दूसरा मौका है जब कंपनी अपना स्टॉक स्प्लिट कर रही है। इससे पहले कंपनी ने अक्टूबर 2020 में अपने स्टॉक को 10 रुपये से 5 रुपये तक स्प्लिट किया था। आखिरी बड़ा कॉर्पोरेट इवेंट जो कंपनी की ओर से किया गया था वो अप्रैल 2023 में राइट्स इश्यू है। स्टॉक स्प्लिट आमतौर पर बाजार में स्टॉक की लिक्विडिटी बढ़ाने के लिए किया जाता है। Ex-Split Date पर, रिकॉर्ड तारीख तक स्टॉक रखने वाले निवेशकों को डीमैट खातों में नए शेयर हासिल होंगे और शेयर की कीमत विभाजन अनुपात के अनुसार एडजस्ट की जाएगी।

शेयर में 4 फीसदी से ज्यादा की दिखी तेजी

वहीं स्टॉक स्प्लिट के ऐलान के साथ ही आज स्टॉक में मंगलवार को तेजी देखने को मिली। शेयर के दाम 2 अप्रैल 2024 को 11.75 रुपये (4.18%) की तेजी के साथ NSE पर 292.80 रुपये पर बंद हुए। वहीं शेयर का 52 वीक हाई 390 रुपये है और इसका 52 वीक लो प्राइज 142.33 रुपये रहा। इसके साथ ही शेयर ने एक साल में अपने निवेशकों को 90 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है।

End Of Feed