RVNL Share: RVNL के शेयर खरीदने की सलाह, 620 रु का है टार्गेट प्राइस, डेली चार्ट पर शेयर ने किया ब्रेकआउट
RVNL Share Price Target: आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के सीनियर मैनेजर-टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट जिगर एस पटेल ने कहा कि हाल ही में, आरवीएनएल ने डेली चार्ट पर एक साफ ब्रेकआउट किया, जो संभावित बुलिश ट्रेंड को दर्शाता है।
RVNL के शेयर खरीदने की सलाह
मुख्य बातें
- RVNL के शेयर खरीदने की सलाह
- 620 रु का है टार्गेट
- 450 रु का है स्टॉप लॉस
RVNL Share Price Target: आरवीएनएल (RVNL) ने मंगलवार को अपनी प्रतिद्वंद्वी कंपनियों इरकॉन इंटरनेशनल, राइट्स, टीटागढ़ रेल सिस्टम्स, टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग और जुपिटर वैगन्स से बेहतर प्रदर्शन करते हुए 1.13 लाख करोड़ रुपये की मार्केट कैपिटल के आंकड़े को पार कर लिया। ईटी की रिपोर्ट के अनुसार, आरवीएनएल मार्केट कैप के हिसाब से भारत का सबसे बड़ा रेलवे स्टॉक है। मंगलवार को आरवीएनएल के शेयर ने 586.40 रुपये पर शुरुआत की, जबकि इसका पिछला बंद लेवल 565.80 रुपये का था। शेयर का इंट्राडे हाई 620 रुपये और लो 534 रुपये रहा। लास्ट में इसका शेयर 4 प्रतिशत की गिरावट के साथ 543.15 रुपये पर बंद हुआ। आगे इस शेयर में कैसी स्ट्रेटेजी रखें, आगे जानिए।
ये भी पढ़ें -
कितना है शेयर का टार्गेट
आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के सीनियर मैनेजर-टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट जिगर एस पटेल ने कहा कि हाल ही में, आरवीएनएल ने डेली चार्ट पर एक साफ ब्रेकआउट किया, जो संभावित बुलिश ट्रेंड को दर्शाता है।
इसके आधार पर, उन्होंने शेयर के लिए 630 रु का टार्गेट रखा है। उन्होंने 500-510 की प्राइस रेंज में आरवीएनएल में लंबी अवधि के लिए एंट्री की सलाह दी है। शेयर के स्टॉप लॉस 450 रु रखने की सलाह दी है।
620 रु का है टॉप लेवल
RVNL के पिछले 52 हफ्तों का टॉप लेवल 620 रु है। जबकि इसकी अवधि का सबसे निचला स्तर 117.35 रु रहा है।
डिस्क्लेमर : इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। यहां पर दी गई सलाह ईटी नाउ स्वदेश की रिपोर्ट के आधार पर है और शेयर पर राय ईटी नाउ स्वदेश को ब्रोकरेज फर्म द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है। टाइम्स नाउ नवभारत डॉट कॉम निवेश पर अपनी कोई सलाह नहीं दे रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
काशिद हुसैन author
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited