RVNL Share: RVNL के शेयर खरीदने की सलाह, 620 रु का है टार्गेट प्राइस, डेली चार्ट पर शेयर ने किया ब्रेकआउट

RVNL Share Price Target: आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के सीनियर मैनेजर-टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट जिगर एस पटेल ने कहा कि हाल ही में, आरवीएनएल ने डेली चार्ट पर एक साफ ब्रेकआउट किया, जो संभावित बुलिश ट्रेंड को दर्शाता है।

RVNL के शेयर खरीदने की सलाह

मुख्य बातें
  • RVNL के शेयर खरीदने की सलाह
  • 620 रु का है टार्गेट
  • 450 रु का है स्टॉप लॉस

RVNL Share Price Target: आरवीएनएल (RVNL) ने मंगलवार को अपनी प्रतिद्वंद्वी कंपनियों इरकॉन इंटरनेशनल, राइट्स, टीटागढ़ रेल सिस्टम्स, टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग और जुपिटर वैगन्स से बेहतर प्रदर्शन करते हुए 1.13 लाख करोड़ रुपये की मार्केट कैपिटल के आंकड़े को पार कर लिया। ईटी की रिपोर्ट के अनुसार, आरवीएनएल मार्केट कैप के हिसाब से भारत का सबसे बड़ा रेलवे स्टॉक है। मंगलवार को आरवीएनएल के शेयर ने 586.40 रुपये पर शुरुआत की, जबकि इसका पिछला बंद लेवल 565.80 रुपये का था। शेयर का इंट्राडे हाई 620 रुपये और लो 534 रुपये रहा। लास्ट में इसका शेयर 4 प्रतिशत की गिरावट के साथ 543.15 रुपये पर बंद हुआ। आगे इस शेयर में कैसी स्ट्रेटेजी रखें, आगे जानिए।

ये भी पढ़ें -

कितना है शेयर का टार्गेट

आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के सीनियर मैनेजर-टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट जिगर एस पटेल ने कहा कि हाल ही में, आरवीएनएल ने डेली चार्ट पर एक साफ ब्रेकआउट किया, जो संभावित बुलिश ट्रेंड को दर्शाता है।

End Of Feed