Massive Jump In Stock Market : EXIT Poll से शेयर बाजार बम बम, सेंसेक्स में 2600 अंकों की तेजी, निवेशकों ने कमा लिए 13.56 लाख करोड़

Massive Jump In Stock Market: सोमवार 3 जून को शेयर बाजार में बंपर तेजी है। आम चुनावों के नतीजों से पहले आए एग्जिट पोल में BJP के नेतृत्व वाले एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलने का अनुमान लगाया गया है। सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 73,961.31 अंक के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 76,583.29 पर खुला है।

शेयर बाजार में तेजी

मुख्य बातें
  • शेयर बाजार में तेजी
  • एग्जिट पोल का दिख रहा असर
  • निफ्टी 23000 के ऊपर
Massive Jump In Stock Market: सोमवार 3 जून को शेयर बाजार में बंपर तेजी है। आम चुनावों के नतीजों से पहले आए एग्जिट पोल में BJP के नेतृत्व वाले एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलने का अनुमान लगाया गया है। सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 73,961.31 अंक के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 76,583.29 पर खुला है। यानी सेंसेक्स 2621.98 अंक की तेजी के साथ खुला है। वहीं निफ्टी भी 23000 के ऊपर पहुंच गया है। निफ्टी 22530.7 अंक के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 23,337.90 पर खुला है। यानी निफ्टी 807 अंक की तेजी के साथ खुला है। शेयर बाजार में तेजी के बीच निवेशकों ने 13.56 लाख करोड़ रु कमा लिए हैं। शुक्रवार को शेयर बाजार बंद होने पर बीएसई की लिस्टेड कंपनियों की मार्केट कैपिटल 4,12,12,881.14 करोड़ रु थी, जबकि सोमवार को करीब डेढ़ बजे ये 4,25,69,588 करोड़ रु हो गई है। यानी 13.56 लाख करोड़ रु का इजाफा।
ये भी पढ़ें -

सेंसेक्स, निफ्टी और बैंक निफ्टी ने बनाया रिकॉर्ड

सेंसेक्स : पहली बार 76000 के पार। 76,738.89 के टॉप लेवल तक गया
निफ्टी : पहली बार 23000 के पार। 23,338.70 का टॉप लेवल छुआ
End Of Feed