Stock Market: शेयर बाजार में आई तेजी, नए ऑल-टाइम हाई पर बंद हुए Sensex-Nifty, विदेशी निवेशकों ने जमकर की खरीदारी

Stock Market Closing: सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारतीय स्टेट बैंक, भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर, कोटक महिंद्रा बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, अडानी पोर्ट्स और टाटा स्टील के शेयर सबसे अधिक लाभ में रहे।

शेयर बाजार में आई मजबूती

मुख्य बातें
  • शेयर बाजार में तेजी
  • ऑल-टाइम हाई पर बंद हुए Sensex-Nifty
  • विदेशी निवेशकों ने किया भारी निवेश

Stock Market Closing: शेयर बाजार में सोमवार को तेजी रही और दोनों सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी नये रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए। विदेशी संस्थागत निवेशकों के निवेश और एशिया के अन्य बाजारों में मजबूत रुख से घरेलू बाजार बढ़त में रही। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स में लगातार तीसरे सत्र में तेजी रही और यह 384.30 अंक यानी 0.45 प्रतिशत की बढ़त के साथ अब तक के ऑल टाइम हाई 84,928.61 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 436.22 अंक उछलकर रिकॉर्ड 84,980.53 अंक पर पहुंच गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 148.10 अंक यानी 0.57 प्रतिशत की बढ़त के साथ नये शिखर 25,939.05 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 165.05 अंक चढ़कर रिकॉर्ड 25,956 अंक पर पहुंच गया था।

ये भी पढ़ें -

किन शेयरों में आई तेजी

सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारतीय स्टेट बैंक, भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर, कोटक महिंद्रा बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, अडानी पोर्ट्स और टाटा स्टील के शेयर सबसे अधिक लाभ में रहे।

End Of Feed