Stock market today:शेयर बाजार और बुलियन बाजार बंद,जानें अगली छुट्टी कब

Stock market close today and Next upcoming holiday: गुड फ्राइडे की वजह से मेटल और बुलियन समेत होलसेल कमोडिटी मार्केट भी बंद हैं। इसके होलसेल कमोडिटी मार्केट भी आज बंद हैं।

आज शेयर बाजार बंद

Stock market close today and Next upcoming holiday:आज 7 अप्रैल को गुड फ्राइडे के मौके पर शेयर बाजार बंद हैं। दोनों प्रमुख बाजारों BSE और NSE में कारोबार नहीं हो रहा है। इसके अलावा मेटल और बुलियन समेत होलसेल कमोडिटी मार्केट भी आज बंद हैं। वहीं फॉरेक्‍स और कमोडिटी मार्केट भी आज बंद हैं। इस हफ्ते 5 में से 2 बाजार बंद रहे।अब अगली छुट्टी वहीं 14 अप्रैल, 2023 को शुक्रवार के दिन है। उस दिन डॉ बाबा साहेब अंडेडकर जयंती पर बाजार बंद रहेंगे
बीते दिन बाजार का कैसा रहा हाल
द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा के नतीजों की घोषणा के दिन कारोबारी सत्र की शुरुआत गिरावट के साथ हुई लेकिन रेपो दर में कोई वृद्धि नहीं करने के फैसले से बाजार को मजबूती मिली।बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के अंत में 143.66 अंक यानी 0.24 प्रतिशत चढ़कर 59,832.97 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 260.75 अंक यानी 0.43 प्रतिशत तक उछल गया था।इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती गिरावट से उबरते हुए 42.10 अंक यानी 0.24 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,599.15 अंक पर बंद हुआ।
End Of Feed
अगली खबर