Stock Market Closing: मजबूती के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, एनर्जी, कमोडिटीज और पीएसई सेक्टर में हुई खरीदारी

Stock Market Closing: निफ्टी बैंक 110.30 अंक या 0.21 प्रतिशत बढ़कर 52,301.80 पर पहुंच गया। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 357.95 अंक या 0.64 प्रतिशत की बढ़त के साथ 56,272.35 पर बंद हुआ। निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 237.55 अंक या 1.30 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,502.85 पर बंद हुआ।

शेयर बाजार में तेजी

मुख्य बातें
  • शेयर बाजार में आई मजबूती
  • सेंसेक्स 230.02 अंक चढ़ा
  • निफ्टी भी 80 अंक ऊपर गया

Stock Market Closing: भारतीय शेयर बाजार बुधवार को हरे निशान में बंद हुआ। कारोबार के अंत में एनर्जी, कमोडिटीज और पीएसई सेक्टर में खरीदारी देखी गई। अडानी पोर्टफोलियो की सभी कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। अडानी पावर के शेयर 87.50 रुपये या 20 प्रतिशत की तेजी के बाद 525.15 रुपये पर बंद हुए। अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड का शेयर 11.56 प्रतिशत बढ़कर 2,399 रुपये पर और अडानी ग्रीन के शेयर 89.85 रुपये या 10 प्रतिशत की बढ़त के साथ 988.40 रुपये पर बंद हुए। सेंसेक्स 230.02 अंक या 0.29 प्रतिशत की बढ़त के साथ 80,234 पर बंद हुआ और निफ्टी 80.40 अंक या 0.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,274.90 पर बंद हुआ।

ये भी पढ़ें -

निफ्टी बैंक कितने पर बंद हुए

निफ्टी बैंक 110.30 अंक या 0.21 प्रतिशत बढ़कर 52,301.80 पर पहुंच गया। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 357.95 अंक या 0.64 प्रतिशत की बढ़त के साथ 56,272.35 पर बंद हुआ। निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 237.55 अंक या 1.30 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,502.85 पर बंद हुआ।

End Of Feed