Stock Market Closing: सेंसेक्स 2507 और निफ्टी 733 अंक चढ़कर बंद, निवेशकों ने एक दिन में कमाए 13.90 लाख करोड़ रु
Stock Market Closing: निफ्टी पर सबसे ज्यादा तेजी वाले शेयरों में अडानी पोर्ट्स, एनटीपीसी, एसबीआई, पावर ग्रिड कॉर्प और ओएनजीसी शामिल हैं, जबकि इंफोसिस, एलटीआईमाइंडट्री, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, नेस्ले और डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज नुकसान में रहे।
शेयर बाजार में शानदार तेजी
- शेयर बाजार में जोरदार तेजी
- निवशकों ने एक दिन में कमाए लाखों करोड़
- हुआ 13.90 लाख करोड़ रु का फायदा
Stock Market Closing: भारतीय शेयर बाजार में 3 जून को शानदार मजबूती आई। एग्जिट पोल में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए की बड़ी जीत की भविष्यवाणी के बाद निफ्टी 23,250 के ऊपर पहुंच गया। सोमवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 2,507.47 अंक या 3.39 प्रतिशत बढ़कर 76,468.78 बंद हुआ। वहीं निफ्टी 733.20 अंक या 3.25 प्रतिशत बढ़कर 23,263.90 पर बंद हुआ। बीएसई पर 2351 शेयरों में तेजी आई, 1615 शेयरों में गिरावट आई और 149 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। शेयर बाजार में इस तेजी के बीच निवेशकों को लाखों करोड़ रु का फायदा हुआ। शुक्रवार को शेयर बाजार बंद होने पर बीएसई की लिस्टेड कंपनियों की मार्केट कैपिटल 4,12,12,881.14 करोड़ रु थी, जबकि सोमवार को करीब डेढ़ बजे ये 4,26,03,570.37 करोड़ रु हो गई है। यानी 13.90 लाख करोड़ रु का फायदा निवेशकों को आज हुआ है।
ये भी पढ़ें -
किन शेयरों में सबसे अधिक तेजी आई
निफ्टी पर सबसे ज्यादा तेजी वाले शेयरों में अडानी पोर्ट्स, एनटीपीसी, एसबीआई, पावर ग्रिड कॉर्प और ओएनजीसी शामिल हैं, जबकि इंफोसिस, एलटीआईमाइंडट्री, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, नेस्ले और डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज नुकसान में रहे।
सभी सेक्टोरल इंडेक्स में आई मजबूती
आज सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। इनमें कैपिटल गुड्स, पीएसयू बैंक, तेल एवं गैस, बिजली और रियल्टी में 5-8 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 3.5 प्रतिशत की तेजी आई, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स में 2 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई।
इन शेयरों में लगा अपर सर्किट
- यूनिसन मेटल्स लिमिटेड : 20 फीसदी
- श्री गणेश रेमेडीज : 20 फीसदी
- सयाजी होटल्स : 19.99 फीसदी
- एनटीसी इंडस्ट्रीज : 19.98 फीसदी
- रेक्स सीलिंग : 19.97 फीसदी
- आदित्य बिड़ला सन लाइफ : 10 फीसदी
- एससी एग्रोटेक : 9.99 फीसदी
- मोसचिप टेक्नोलॉजीज : 9.98 फीसदी
- डिसिफर लैब्स : 9.98 फीसदी
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर शेयर के रिटर्न की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें
Reliance Power criminal charges: अनिल अंबानी की फिर बढ़ी मुश्किलें, रिलायंस पावर को थमाया गया कारण बताओ नोटिस; जानें पूरा मामला
Share Market Today: FII की बिकवाली से शेयर मार्केट को लगातार हो रहा नुकसान, सेंसेक्स लाल अंक के साथ हुआ बंद
Reliance-Disney Hotstar Merger: पूरा हुआ रिलायंस-डिज्नी का मर्जर, नीता अंबानी को मिली ये जिम्मेदारी
Tomorrow Bank Holiday, Guru Nanak Jayanti 2024: क्या कल बैंक खुलेगा, जानें 15 नवंबर को क्या है खास
Gold-Silver Rate Today 14 November 2024: सोना-चांदी की कीमतों में आज कितनी हुई गिरावट, जानें अपने शहर का भाव
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited