Stock Market Closing: सेंसेक्स 2507 और निफ्टी 733 अंक चढ़कर बंद, निवेशकों ने एक दिन में कमाए 13.90 लाख करोड़ रु

Stock Market Closing: निफ्टी पर सबसे ज्यादा तेजी वाले शेयरों में अडानी पोर्ट्स, एनटीपीसी, एसबीआई, पावर ग्रिड कॉर्प और ओएनजीसी शामिल हैं, जबकि इंफोसिस, एलटीआईमाइंडट्री, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, नेस्ले और डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज नुकसान में रहे।

शेयर बाजार में शानदार तेजी

मुख्य बातें
  • शेयर बाजार में जोरदार तेजी
  • निवशकों ने एक दिन में कमाए लाखों करोड़
  • हुआ 13.90 लाख करोड़ रु का फायदा

Stock Market Closing: भारतीय शेयर बाजार में 3 जून को शानदार मजबूती आई। एग्जिट पोल में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए की बड़ी जीत की भविष्यवाणी के बाद निफ्टी 23,250 के ऊपर पहुंच गया। सोमवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 2,507.47 अंक या 3.39 प्रतिशत बढ़कर 76,468.78 बंद हुआ। वहीं निफ्टी 733.20 अंक या 3.25 प्रतिशत बढ़कर 23,263.90 पर बंद हुआ। बीएसई पर 2351 शेयरों में तेजी आई, 1615 शेयरों में गिरावट आई और 149 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। शेयर बाजार में इस तेजी के बीच निवेशकों को लाखों करोड़ रु का फायदा हुआ। शुक्रवार को शेयर बाजार बंद होने पर बीएसई की लिस्टेड कंपनियों की मार्केट कैपिटल 4,12,12,881.14 करोड़ रु थी, जबकि सोमवार को करीब डेढ़ बजे ये 4,26,03,570.37 करोड़ रु हो गई है। यानी 13.90 लाख करोड़ रु का फायदा निवेशकों को आज हुआ है।

ये भी पढ़ें -

किन शेयरों में सबसे अधिक तेजी आई

निफ्टी पर सबसे ज्यादा तेजी वाले शेयरों में अडानी पोर्ट्स, एनटीपीसी, एसबीआई, पावर ग्रिड कॉर्प और ओएनजीसी शामिल हैं, जबकि इंफोसिस, एलटीआईमाइंडट्री, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, नेस्ले और डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज नुकसान में रहे।

End Of Feed