Stock Market Closing: शेयर बाजार में भूचाल, सेंसेक्स 964 अंक टूटा, US Fed के आउटलुक का दिखा असर

Stock Market Closing: शेयर बाजार में चौतरफा गिरावट थी। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 167 अंक या 0.28 प्रतिशत गिरकर 58,556 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 97.25 अंक या 0.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,133 पर बंद हुआ।

नीचे फिसला शेयर बाजार

मुख्य बातें
  • गिरा भारतीय शेयर बाजार
  • सेंसेक्स 964 अंक टूटा
  • US Fed के बयान का असर

Stock Market Closing: भारतीय शेयर बाजार के लिए गुरुवार का कारोबारी सत्र नुकसान वाला रहा। सेंसेक्स 964 अंक या 1.20 प्रतिशत गिरकर 79,218 अंक और निफ्टी 247 अंक या 1.02 प्रतिशत गिरकर 23,951 पर बंद हुआ। बाजार के गिरने की वजह अमेरिकी फेड के ब्याज दरों में कटौती का फैसला और आगे के आउटलुक को माना जा रहा है, जिसमें 2025 के लिए केवल दो बार ब्याज दरों में कमी की संभावना जताई गई है। वहीं, बाजार को अगले साल चार बार ब्याज दरों में कटौती होने की आशा थी।

ये भी पढ़ें -

शेयर बाजार में चौतरफा गिरावट

शेयर बाजार में चौतरफा गिरावट थी। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 167 अंक या 0.28 प्रतिशत गिरकर 58,556 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 97.25 अंक या 0.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,133 पर बंद हुआ।

End Of Feed