Stock Market Closing: शेयर बाजार बंद हुआ फ्लैट, मिडकैप और स्मॉलकैप में रही तेजी, टेक शेयरों में हुई खरीदारी
Stock Market Closing: लार्जकैप की अपेक्षा मिडकैप और स्मॉलकैप में खरीदारी देखी गई। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 204 अंक या 0.34 प्रतिशत की तेजी के साथ 60,358 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 151 अंक या 0.79 प्रतिशत की तेजी के साथ 19,331 पर था।
शेयर बाजार बंद हुआ फ्लैट
- फ्लैट बंद हुआ शेयर बाजार
- मिडकैप और स्मॉलकैप में तेजी
- टेक शेयर हुए मजबूत
Stock Market Closing: भारतीय शेयर बाजार के लिए मंगलवार का कारोबारी सत्र उतार-चढ़ाव भरा रहा। बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई थी, लेकिन कारोबार के अंत में मुख्य सूचकांक सपाट बंद हुए। सेंसेक्स 33 अंक की मामूली गिरावट के साथ 84,266 और निफ्टी 13 अंक की मामूली गिरावट के साथ 25,796 पर बंद हुआ। मुख्य सूचकांकों के हल्के लाल निशान में बंद होने के बाद भी बाजार का रुझान सकारात्मक था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 2,308 शेयर हरे निशान और 1,655 शेयर लाल निशान और 91 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए।
ये भी पढ़ें -
Manufacturing Sector: मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में बढ़े रोजगार के अवसर, FY23 में हो गए 1.84 करोड़
मिडकैप और स्मॉलकैप में खरीदारी
लार्जकैप की अपेक्षा मिडकैप और स्मॉलकैप में खरीदारी देखी गई। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 204 अंक या 0.34 प्रतिशत की तेजी के साथ 60,358 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 151 अंक या 0.79 प्रतिशत की तेजी के साथ 19,331 पर था।
ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक, फार्मा, मेटल, मीडिया, सर्विसेज और कंज्यूमर ड्यूरेबल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। फिन सर्विस, एफएमसीजी, रियल्टी, एनर्जी, प्राइवेट बैंक और पीएसई इंडेक्स दबाव में बंद हुए।
कौन से शेयर चढ़े
सेंसेक्स में टेक महिंद्रा, एमएंडएम, कोटक महिंद्रा बैंक, इन्फोसिस, एसबीआई, एचसीएल टेक, विप्रो, नेस्ले, आईसीआईसीआई बैंक, टीसीएस, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व और सन फार्मा टॉप गेनर्स थे।
इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स, एचयूएल, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, टाइटन, रिलायंस, एनटीपीसी और एलएंडटी टॉप लूजर्स थे। बोनान्जा पोर्टफोलियो में अनुसंधान विश्लेषक वैभव विदवानी का कहना है कि बाजार में आज उतार-चढ़ाव देखा गया।
किस सेक्टर में आई तेजी
आईटी शेयरों में तो खरीदारी हुई, लेकिन ऑयल एंड गैस और एनर्जी सेक्टर में बिकवाली हुई है, जो दिखाता है कि शुक्रवार के बाद हुई भारी गिरावट के बाद निवेशक सतर्कता बरत रहे हैं। कारोबारी सत्र की शुरुआत हरे निशान में हुई थी। सुबह 9:23 बजे सेंसेक्स 246 अंक या 0.35 प्रतिशत की तेजी के साथ 84,592 और निफ्टी 79 अंक या 0.31 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,890 पर था। (इनपुट - आईएएनएस)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें
Stock Market Closing: डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले भारतीय शेयर बाजार में आई तेजी, सेंसेक्स 454 अंक उछला
Zomato Q3 Result: मुनाफा 57% गिरा, लेकिन रेवेन्यू में 64 फीसदी की जबरदस्त बढ़त, शेयर धड़ाम
Budget 2025: बजट से पहले सोना खरीदना चाहिए या नहीं? जानिए एक्सपर्ट की राय
Tata Group Stock To Buy: टाटा ग्रुप का ये स्टॉक खरीदें, Q3 रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज फर्म को 26% बढ़त की उम्मीद
PLI Scheme: PLI स्कीम के लिए चुनी गईं वोल्टास, एमआईआरसी इलेक्ट्रॉनिक्स और यूएनओ मिंडा समेत 18 कंपनियां, 2299 करोड़ रु का है प्लान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited