Stock Market Closing: शेयर बाजार बंद हुआ फ्लैट, मिडकैप और स्मॉलकैप में रही तेजी, टेक शेयरों में हुई खरीदारी

Stock Market Closing: लार्जकैप की अपेक्षा मिडकैप और स्मॉलकैप में खरीदारी देखी गई। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 204 अंक या 0.34 प्रतिशत की तेजी के साथ 60,358 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 151 अंक या 0.79 प्रतिशत की तेजी के साथ 19,331 पर था।

शेयर बाजार बंद हुआ फ्लैट

मुख्य बातें
  • फ्लैट बंद हुआ शेयर बाजार
  • मिडकैप और स्मॉलकैप में तेजी
  • टेक शेयर हुए मजबूत

Stock Market Closing: भारतीय शेयर बाजार के लिए मंगलवार का कारोबारी सत्र उतार-चढ़ाव भरा रहा। बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई थी, लेकिन कारोबार के अंत में मुख्य सूचकांक सपाट बंद हुए। सेंसेक्स 33 अंक की मामूली गिरावट के साथ 84,266 और निफ्टी 13 अंक की मामूली गिरावट के साथ 25,796 पर बंद हुआ। मुख्य सूचकांकों के हल्के लाल निशान में बंद होने के बाद भी बाजार का रुझान सकारात्मक था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 2,308 शेयर हरे निशान और 1,655 शेयर लाल निशान और 91 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए।

ये भी पढ़ें -

मिडकैप और स्मॉलकैप में खरीदारी

लार्जकैप की अपेक्षा मिडकैप और स्मॉलकैप में खरीदारी देखी गई। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 204 अंक या 0.34 प्रतिशत की तेजी के साथ 60,358 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 151 अंक या 0.79 प्रतिशत की तेजी के साथ 19,331 पर था।

ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक, फार्मा, मेटल, मीडिया, सर्विसेज और कंज्यूमर ड्यूरेबल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। फिन सर्विस, एफएमसीजी, रियल्टी, एनर्जी, प्राइवेट बैंक और पीएसई इंडेक्स दबाव में बंद हुए।

End Of Feed