Stock Market: शेयर बाजार में बढ़त जारी, सेंसेक्स 147 अंक चढ़ा, निफ्टी 24,800 के पार
Stock Market Closing: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का इंडेक्स निफ्टी लगातार छठे सत्र में बढ़त दर्ज करते हुए 41.30 अंक यानी 0.17 प्रतिशत बढ़कर 24,811.50 पर बंद हुआ। सेंसेक्स 147.89 अंक यानी 0.18 फीसदी बढ़कर 81,053.19 पर बंद हुआ। ब्रेंट क्रूड 0.21 प्रतिशत बढ़कर 76.21 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
शेयर बाजार।
Stock Market Closing: ग्लोबल मार्केट में मजबूत रुख के बीच जिंस, दूरसंचार और उपभोक्ता शेयरों में खरीदारी के बीच स्थानीय शेयर बाजारों में गुरुवार को बढ़त जारी रही और सेंसेक्स 81,000 के स्तर पर जबकि निफ्टी 24,800 से ऊपर बंद हुआ। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 147.89 अंक यानी 0.18 फीसदी बढ़कर 81,053.19 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय 331.15 अंक चढ़कर 81,236.45 पर पहुंच गया था।
इन शेयरों में रही तेजी
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का इंडेक्स निफ्टी लगातार छठे सत्र में बढ़त दर्ज करते हुए 41.30 अंक यानी 0.17 प्रतिशत बढ़कर 24,811.50 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के समूह में शामिल भारती एयरटेल 1.63 प्रतिशत की बढ़त के साथ सबसे ज्यादा लाभ में रही। इसके बाद टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, टाइटन, एशियन पेंट्स और अल्ट्राटेक सीमेंट्स का स्थान रहा। दूसरी तरफ महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, टीसीएस और पावरग्रिड सबसे अधिक नुकसान में रहे।
बाजार में बढ़त क्योंजियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि सकारात्मक वैश्विक धारणाओं के कारण घरेलू बाजार में मामूली बढ़त देखी गई। खासकर अमेरिका के गैर-कृषि रोजगार आंकड़े में कमजोरी के संकेतों ने सितंबर में संभावित नीतिगत दर में कटौती की संभावना को मजबूत किया है।
विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) फिर से बिकवाल बन गए और उन्होंने बुधवार 799.74 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.21 प्रतिशत बढ़कर 76.21 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। बुधवार को बीएसई सेंसेक्स 102.44 अंक बढ़कर 80,905.30 और एनएसई निफ्टी 71.35 अंक बढ़कर 24,770.20 पर बंद हुआ था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
रोहित ओझा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉरस्पॉडेंट सितंबर 2023 से काम कर रहे हैं। यहां पर वो बिजेनस और यूटिलिटी की खबरों पर काम करते हैं। मी...और देखें
SBI ने करोड़ों ग्राहकों को दिया झटका, MCLR में की बढ़ोतरी, होम लोन और पर्सनल लोन की EMI हुई महंगी
Tomorrow Bank Holiday, Guru Nanak Jayanti 2024: क्या आज बैंक खुलेगा, जानें 15 नवंबर को क्या है खास
NTPC Green Energy IPO GMP Today: एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ जीएमपी में आई गिरावट; ग्रे मार्केट प्रीमियम का यहां देखें नया अपडेट
Today Bank Holiday, Guru Nanak Jayanti 2024: क्या आज गुरु नानक जयंती पर बैंक बंद रहेंगे या खुले हैं?
Stock Market Holiday Today: क्या आज शेयर बाजार बंद रहेगा, क्या 15 नवंबर को गुरु नानक जयंती पर बंद रहेंगे BSE-NSE
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited