Stock Market: प्रॉफिट बुकिंग के चलते शुरुआती तेजी को बरकरार नहीं रख सका मार्केट, निफ्टी और सेंसेक्स मामूली बढ़त के साथ बंद

Stock Market: इंडेक्स मजबूत खुला और अमेरिका में बॉन्ड प्रतिफल में गिरावट के साथ एक समय कारोबार के दौरान 575.71 अंक यानी 0.70 प्रतिशत की बढ़त के साथ 81,908.43 अंक पर चला गया था। लेकिन एफएमसीजी और आईटी शेयरों में मुनाफावसूली से तेजी कायम नहीं रह पाई।

स्टॉक मार्केट में देखने को मिली प्रॉफिट बुकिंग

Stock Market: भारतीय स्टॉक मार्केट में सोमवार को मामूली तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 23 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। कारोबार के दौरान दोनों इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर चले गए थे, लेकिन एफएमसीजी और आईटी शेयरों में मुनाफावसूली से तेजी कायम नहीं रह पाई। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के इसी सप्ताह नीतिगत दर पर निर्णय से पहले निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया। 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 23.12 अंक यानी 0.03 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ अबतक के उच्चतम स्तर 81,355.84 अंक पर बंद हुआ।

मुनाफावसूली

इंडेक्स मजबूत खुला और अमेरिका में बॉन्ड प्रतिफल में गिरावट के साथ एक समय कारोबार के दौरान 575.71 अंक यानी 0.70 प्रतिशत की बढ़त के साथ 81,908.43 अंक पर चला गया था। बाद में निवेशकों ने उच्चस्तर पर मुनाफावसूली को तरजीह दी। इससे सूचकांक नीचे आया। सेंसेक्स के 16 शेयर लाभ में जबकि 14 नुकसान में रहे।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 1.25 अंक यानी 0.01 प्रतिशत की नाममात्र बढ़त के साथ 24,836.10 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 164.9 अंक यानी 0.66 प्रतिशत की बढ़त के साथ अपने उच्चतम स्तर 24,999.75 अंक तक चला गया था।

End Of Feed