Stock Market:पुतिन की धमकी से शेयर बाजार में हड़कंप,निवेशकों के डूबे 3.9 लाख करोड़

Stock Market Crash : आज की गिरावट के बाद सेंसेक्स एक फरवरी के बाद अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज चार महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है। शेयर बाजार में बुधवार को ही निवेशकों के 3.9 करोड़ रुपये डूब गए।

शेयर बाजार में हड़कंप

Stock Market Crash : पिछले तीन सत्र से शेयर बाजार में गिरावट का सिलिसिला चौथे दिन और तेज हो गया। चौतरफा बिकवाली के चलते सेंसेक्स 927.74 अंक लुढ़क कर 59,744.98 और एनएसई निफ्टी 272.40 अंक की गिरावट के साथ 17,554.30 अंक पर बंद हुआ। इस गिरावट के चलते शेयर बाजार में बुधवार को ही निवेशकों के 3.9 करोड़ रुपये डूब गए। वहीं अगर पिछले 4 दिन की गिरावट को शामिल कर लिया जाय तो निवेशकों के करीब 7 लाख करोड़ रुपये डूब गए।

संबंधित खबरें

निफ्टी 4 महीने के सबसे निचले स्तर पर

संबंधित खबरें

आज की गिरावट के बाद सेंसेक्स एक फरवरी के बाद अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज चार महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है। इस गिरावट में निफ्टी के 47 शेयर लाल निशान में रहे। जबकि सेसेंक्स के 30 शेयरों में से एकमात्र आईटीसी हरे निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स में बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, रिलायंस इंडस्ट्रीज, विप्रो, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और टाटा स्टील प्रमुख रूप से नुकसान में रहे।

संबंधित खबरें
End Of Feed