Stock Market: शुरुआती घंटे में डूब गए 2 लाख करोड़, जानें क्याें मचा है हाहाकार

Stock Market Crash Today: आज की गिरावट में बैंक,आईटी, फाइनेंशियल और मेटल शेयरों में सबसे ज्‍यादा बिकवाली देखी जा रही है। वहीं BSE 30 के 28 शेयर लाल निशान में हैं।

शेयर बाजार में भारी गिरावट

Stock Market Crash Today:ग्‍लोबल फैक्टर को लेकर आज सुबह से शेयर बाजार में हाहाकार मचा हुआ है। शुरुआती घंटों में ही निवेशकों के 2 लाख करोड़ रुपये डूब गए हैं। सुबह 10 बजे तक सेंसेक्‍स में करीब 700 अंक गिरावट आ चुकी है तो निफ्टी 17400 के नीचे आ गया है। शुरूआती घंटों में निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आईटी और ऑटो इंडेक्‍स में सबसे ज्‍यादा गिरावट आई है। फिलहाल सेंसेक्‍स (11 बजे ) में 626 अंकों की गिरावट है। और वह 59177 के लेवल पर है। जबकि निफ्टी 17,4000 के लेवल पर है।

संबंधित खबरें

इन स्टॉक्स में बड़ी गिरावट

संबंधित खबरें

आज की गिरावट में बैंक,आईटी, फाइनेंशियल और मेटल शेयरों में सबसे ज्‍यादा बिकवाली देखी जा रही है। वहीं निफ्टी पर सभी इंडेक्‍स 1 से 1.5 फीसदी कमजोर हुए है। अभी तक सेंसेक्‍स 30 के 28 शेयर लाल निशान में हैं। आज अभी तक सबसे ज्यादा गिरावट ICICI BANK,HDFC BANK,HDFC,INDUSIND BANK,BAJAJ FINANCE, BAJAJ FINSV,TECHM,RIL के स्टॉक्स में हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed