Stock Market Crash: शेयर बाजार में भूचाल, 1769 अंक टूटा सेंसेक्स, 9.79 लाख करोड़ रु डूबे, मिडिल ईस्ट में तनाव का असर

Stock Market Crash Today: ईरान के इजराइल पर हमला करने और इजराइली सेना के लेबनान में दाखिल होने से पूरे क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है। इसका असर तेल की कीमतों के बाद शेयर बाजार पर भी दिख रहा है।

शेयर बाजार में भूचाल

मुख्य बातें
  • शेयर बाजार में भारी गिरावट
  • फिसले सेंसेक्स-निफ्टी
  • मध्य पूर्व में तनाव का असर

Stock Market Crash Today: ईरान के इजराइल पर हमला करने और इजराइली सेना के लेबनान में दाखिल होने से पूरे क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है। इसका असर तेल की कीमतों के बाद शेयर बाजार पर भी दिखा। गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में जोरदार गिरावट आई। सेंसेक्स 84266.29 अंकों के पिछले क्लोजिंग लेवल के मुकाबले 83,002.09 पर खुला और अंत में 1769 अंक की गिरावट के साथ 82,497.10 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 25796.6 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 25,452.85 पर खुलकर 530 अंक फिसलकर 25,267 पर बंद हुआ।

ये भी पढ़ें -

डूब गए थे 9.79 लाख करोड़ रुसेंसेक्स 1769 अंक डूब गया। इससे निवेशकों को नुकसान भारी नुकसान हुआ है। मंगलवार को शेयर बाजार बंद होने पर बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों की मार्केट कैपिटल 4,74,86,463.65 करोड़ रु थी। जबकि आज के कारोबार में ये 4,65,07,685.08 करोड़ रु रह गई है। यानी निवेशकों के 9.79 लाख करोड़ रु से अधिक डूब गए हैं।

क्यों क्रेश हुआ मार्केट (Stock Market Crash)

इजराइल - ईरान युद्ध

1 अक्टूबर को ईरान के इजराइल पर लगभग 200 मिसाइलों की बौछार करने के बाद मध्य पूर्व में तनाव बढ़ गया। इजराइल ने ईरान को अपने ऊपर हमले के लिए नतीजे भुगतने की बात कही है। तेहरान ने चेतावनी दी है कि अगर उसे निशाना बनाया गया तो वह और भी बड़ा हमला करेगा।

End Of Feed