Share Market Today: जोरदार बिकवाली से टूटा शेयर बाजार, सेंसेक्स 931 अंक लुढ़का, निफ्टी आया 24,500 अंक के नीचे

Share Market Today: शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भी गिरावट जारी रही। चौतरफा बिकवाली से बीएसई सेंसेक्स 930 अंक से अधिक लुढ़क गया जबकि एनएसई निफ्टी में भी बड़ी गिरावट आई।

शेयर बाजार टूटा

मुख्य बातें
  • शेयर बाजार टूटा
  • निफ्टी आया 24,500 अंक के नीचे
  • सेंसेक्स 931 अंक लुढ़का

Share Market Today: शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भी गिरावट जारी रही। चौतरफा बिकवाली से बीएसई सेंसेक्स 930 अंक से अधिक लुढ़क गया जबकि एनएसई निफ्टी में भी बड़ी गिरावट आई। कारोबारियों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी और वैश्विक बाजारों में नरमी से घरेलू बाजार प्रभावित हुआ। इसके अलावा, कंपनियों के कमजोर तिमाही नतीजों से भी धारणा प्रभावित हुई।

ये भी पढ़ें -

कितना टूटे सेंसेक्स-निफ्टी

तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 930.55 अंक यानी 1.15 प्रतिशत का गोता लगाकर 80,220.72 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 1,001.74 अंक तक लुढ़क गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 309 अंक यानी 1.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,472.10 अंक पर बंद हुआ।

End Of Feed