Stock Market Today: शेयर बाजार में भूचाल, निवेशकों के 5.70 लाख करोड़ डूबे, जानें क्यों आई 929 अंकों की गिरावट

Stock Market Today: सेंसेक्स में लिस्टेड कंपनियों में टाटा मोटर्स, भारतीय स्टेट बैंक, टाटा स्टील , पावर ग्रिड , एनटीपीसी , बजाज फिनसर्व , बजाज फाइनेंस और एशियन पेंट्स के शेयरों को सबसे अधिक नुकसान हुआ।

share market today

शेयर बाजार में भारी गिरावट

Stock Market Today:पश्चिम एशिया में जारी संघर्ष तथा वैश्विक बाजारों के कमजोर रुझानों के बीच घरेलू बाजारों में सोमवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट आई और सेंसेक्स 929.74 अंक टूट गया। बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स 929.74 अंक गिरकर 73,315.16 अंक पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 216.9 अंक फिसलकर 22,302.50 अंक पर रहा।सेंसेक्स में लिस्टेड कंपनियों में टाटा मोटर्स (TATA Motors), भारतीय स्टेट बैंक (SBI), टाटा स्टील (TATA STEEL), पावर ग्रिड (Power Grid), एनटीपीसी (NTPC), बजाज फिनसर्व (Bajaj Fin serv), बजाज फाइनेंस और एशियन पेंट्स (Asian Paints) के शेयरों को सबसे अधिक नुकसान हुआ। वही आईटी सेवाओं की प्रमुख कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के शेयर ने करीब एक प्रतिशत की बढ़त हासिल की। नेस्ले और एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर भी लाभ में रहे। इस गिरावट से निवेशकों के करीब 5.70 लाख करोड़ डूब गए। हालंकि बाद में मार्केट में थोड़ी रिकवरी दिखी है और सेंसेक्स में 11.30 बजे के करीब 500 अंकों की गिरावट थी।

बाजार में क्यों बड़ी गिरावट

  • ईरान-इजरायल युद्ध की वजह से निवेशकों में घबड़ाहट
  • अमेरिका में महंगाई दर 0.4 फीसदी बढ़ी, ब्याज दरो में कटौती उम्मीद नहीं
  • भारत-मॉरीशस के बीच नई टैक्स संधि से अनिश्चितता
  • कच्चा तेल होगा महंगा होने की आशंका

शु्क्रवार को हुआ था 2.52 लाख करोड़ का नुकसान

इसके पहले शुक्रवार को भी शेयर बाजार ने निवेशकों को झटका दिया था। और उनके 2.52 लाख करोड़ रुपये डूब गए थे। सेंसेक्स में शुक्रवार को 793.25 अंकों की भारी गिरावट आई थी। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 1.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 74,244.90 अंक पर बंद हुआ।बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2,52,301.16 करोड़ रुपये घटकर 3,99,67,051.91 करोड़ रुपये (4.79 लाख करोड़ डॉलर) रह गया।

एशियाई बाजारों का हाल

सोमवार को एशियाई बाजारों में जापान का निक्की225, हांगकांग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहे, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहा।अमेरिकी बाजार शुक्रवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 90.30 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 8,027 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited