Stock Market Outlook: विदेशी निवेशकों के रुख, ग्लोबल मार्केट से तय होगी भारतीय शेयर बाजार की दिशा, जानें डिटेल

Stock Market Outlook: दिवाली के मौके पर शुक्रवार को शेयर बाजार बंद रहेंगे, लेकिन शाम को एक घंटे के लिए विशेष मुहूर्त कारोबार होगा। प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज बीएसई और एनएसई एक नवंबर को दिवाली के अवसर पर एक घंटे का विशेष ‘मुहूर्त कारोबार’ आयोजित करेंगे, जो नए संवत 2081 की शुरुआत का प्रतीक है।

शेयर बाजार के लिए निगेटिव आउटलुक

मुख्य बातें
  • शेयर बाजार के लिए निगेटिव आउटलुक
  • जारी रह सकती है गिरावट
  • विदेशी निवेशकों के रुख पर निर्भर

Stock Market Outlook: लोकल शेयर बाजारों की दिशा अगले हफ्ते विदेशी निवेशकों की गतिविधियों, ग्लोबल ट्रेंड और कंपनियों के तिमाही नतीजों से तय होगी। विश्लेषकों ने यह राय जताते हुए कहा है कि मंथली डेरिवेटिव्स कॉन्ट्रैक्ट के निपटान की वजह से बाजार में कुछ और गिरावट देखने को मिल सकती है। विदेशी फंड्स की भारी निकासी और कंपनियों के दूसरी तिमाही के नतीजे अच्छे नहीं रहने की वजह से पिछले सप्ताह बाजार में बड़ी गिरावट आई थी। एक एक्सपर्ट ने कहा कि अगले महीने की शुरुआत में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले निवेशकों के सतर्क रहने से निकट अवधि में बाजार में कमजोरी का रुख जारी रह सकता है।

ये भी पढ़ें -

शॉर्ट टर्म में गिरावट जारी रहेगी

दिवाली के मौके पर शुक्रवार को शेयर बाजार बंद रहेंगे, लेकिन शाम को एक घंटे के लिए विशेष मुहूर्त कारोबार होगा। प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज बीएसई और एनएसई एक नवंबर को दिवाली के अवसर पर एक घंटे का विशेष ‘मुहूर्त कारोबार’ आयोजित करेंगे, जो नए संवत 2081 की शुरुआत का प्रतीक है।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि शॉर्ट में बाजार में गिरावट जारी रहेगी। इस रुख में बदलाव एफआईआई की बिकवाली की रफ्तार कम होने और अमेरिका के राष्ट्रपति चुनावों के नतीजों पर निर्भर करेगा।’’

End Of Feed