Shree Renuka Sugars: 27% से ज्यादा रिटर्न दे सकता है श्री रेणुका शुगर्स का शेयर, एक्सपर्ट ने कहा, 'खरीद लो'

Shree Renuka Sugars Share Price Target: एक एक्सपर्ट ने श्री रेणुका शुगर्स के शेयर खरीदने की सलाह दी है। इसके लिए 63 रु का टार्गेट बताया गया है। आज कंपनी का शेयर कमजोर स्थिति में है।

श्री रेणुका शुगर्स के शेयर खरीदें

मुख्य बातें
  • श्री रेणुका शुगर्स के शेयर खरीदने की सलाह
  • 63 रु है शेयर का टार्गेट
  • 47 रु पर रखें स्टॉप लॉस

Shree Renuka Sugars Share Price Target: सोमवार को श्री रेणुका शुगर्स का शेयर कमजोर स्थिति में है। करीब 2 बजे BSE पर कंपनी का शेयर 0.47 रु या 0.94 फीसदी की कमजोरी के साथ 49.40 रु पर है। इसका शेयर 49.87 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सुबह 50.03 रु पर खुला था। मौजूदा रेट पर श्री रेणुका शुगर्स की मार्केट कैपिटल 10,514.74 करोड़ रु है। एक मार्केट एक्सपर्ट ने श्री रेणुका शुगर्स के शेयर खरीदने की सलाह दी है। आगे जानिए कितना है टार्गेट और स्टॉप लॉस।

ये भी पढ़ें -

कितना है शेयर का टार्गेट

ईटी की एक रिपोर्ट के अनुसार ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर के टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट शिजू कुथुपलक्कल ने श्री रेणुका शुगर्स में निवेश करने की सलाह दी है। उन्होंने शेयर के लिए 63 रुपये का टार्गेट प्राइस रखने को कहा है, जबकि 47 रुपये पर स्टॉप लॉस बताया है। यानी अगर ये 47 रु तक गिरता है तो शेयर को बेचकर निकल जाएंष

End Of Feed