Bandhan Bank Share Price Target: बंधन बैंक दे सकता है 50% रिटर्न, एक्सपर्ट ने दी खरीदने की सलाह

Bandhan Bank Share Price Target: संजीव भसीन ने कहा है कि बंधन बैंक का शेयर 300 रुपये तक जा सकता है, जो इसके मौजूदा स्तर से करीब 50 फीसदी अधिक है। फिलहाल उन्होंने 250 रु के टार्गेट के साथ इसमें खरीदारी की सलाह दी है।

बंधन बैंक में निवेश की सलाह

मुख्य बातें
  • बंधन बैंक में निवेश की सलाह
  • 250 रु है टार्गेट प्राइस
  • 300 रु तक जा सकता है शेयर

Bandhan Bank Share Price Target: शेयर बाजार एक्सपर्ट संजीव भसीन के अनुसार बंधन बैंक का शेयर अच्छा रिटर्न दे सकता है। बंधन बैंक का कस्टमर बेस 3.2 करोड़ लोगों का है, जिसमें 15 लाख का इजाफा हुआ है। भसीन के अनुसार बंधन बैंक की एसेट क्वालिटी बेहतर हो रही है। यानी इसके एनपीए अनुपात में कमी आ रही है। उन्होंने कहा है कि बंधन बैंक के शेयर 197 रु पर खरीदें और इसके लिए 190 रु स्टॉप लॉस रखें। यानी अगर शेयर 190 रु तक गिरता है तो इससे निकल जाएं। वहीं टार्गेट 250 रु का रखें। इस टार्गेट के आधार पर बंधन बैंक का शेयर मौजूदा स्तर (201 रु) से करीब 25 फीसदी रिटर्न दे सकता है।

ये भी पढ़ें -

300 रु तक जा सकता है शेयर

ईटी नाउ स्वदेश के साथ बातचीत में भसीन ने कहा है कि बंधन बैंक का शेयर 300 रुपये तक जा सकता है, जो इसके मौजूदा स्तर से करीब 50 फीसदी अधिक है। फिलहाल उन्होंने 250 रु के टार्गेट के साथ इसमें खरीदारी की सलाह दी है।

End of Article
काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें

Follow Us:
End Of Feed