Stock Market Closing: 2024 के आखिरी दिन शेयर बाजार में गिरावट, पूरे साल में 8 फीसदी से अधिक चढ़े सेंसेक्स-निफ्टी

Stock Market Closing: घरेलू बाजार में वर्ष 2024 का समापन गिरावट के साथ हुआ। हालांकि इस साल सेंसेक्स कुल 5,898.75 अंक यानी 8.16 प्रतिशत उछला है जबकि निफ्टी में 1,913.4 अंक यानी 8.80 प्रतिशत की तेजी रही है।

शेयर बाजार में गिरावट

मुख्य बातें
  • शेयर बाजार में गिरावट
  • साल 2024 के आखिरी दिन फिसला
  • 2024 में 8% से अधिक चढ़े सेंसेक्स-निफ्टी

Stock Market Closing: विदेशी संस्थागत निवेशकों की तरफ से लगातार बिकवाली जारी रहने और वैश्विक बाजारों के कमजोर संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार वर्ष 2024 के अंतिम कारोबारी दिन मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स में 109 अंकों की गिरावट आई जबकि निफ्टी लगभग फ्लैट रहा। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 109.12 अंक यानी 0.14 प्रतिशत गिरकर 78,139.01 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 687.34 अंक गिरकर 77,560.79 पर आ गया था। हालांकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी शुरुआती गिरावट से काफी हद तक उबरने में सफल रहा और अंत में 0.10 अंक की मामूली गिरावट के साथ 23,644.80 पर बंद हुआ।

ये भी पढ़ें -

2024 में कितना बढ़े सेंसेक्स-निफ्टी

इस तरह घरेलू बाजार में वर्ष 2024 का समापन गिरावट के साथ हुआ। हालांकि इस साल सेंसेक्स कुल 5,898.75 अंक यानी 8.16 प्रतिशत उछला है जबकि निफ्टी में 1,913.4 अंक यानी 8.80 प्रतिशत की तेजी रही है।

End Of Feed