Stock Market: UBS ग्रुप के नाम पर फ्रॉड, IPO में कंफर्म अलॉटमेंट और निवेश पर हाई रिटर्न का झांसा, जानें कैसे बचें

Stock Market Fraud: धोखेबाज निवेश पर शानदार रिटर्न का वादा करके लोगों के लालच का फायदा उठाते हैं। फिर जब आप अपना पैसा उन्हें देंगे, तो रिटर्न तो दूर वे आपको आपका पैसा भी नहीं लौटाएंगे। आपका सारा पैसा डूब जाएगा।

UBS ग्रुप के नाम पर फ्रॉड

मुख्य बातें
  • शेयर बाजार में फ्रॉड
  • हाई रिटर्न के नाम पर झांसा
  • यूबीएस ग्रुप के नाम पर जालसाजी

Stock Market Fraud: भारत में बीते कुछ सालों में शेयर बाजार के निवेशकों की संख्या काफी बढ़ी है। निवेशकों की संख्या बढ़ने के साथ ही शेयर बाजार में फ्रॉड के मामले भी बढ़े हैं। इन फ्रॉड के मामलों में IPO में शेयर अलॉटमेंट का झांसा देना भी शामिल है। हाल ही में स्विटजरलैंड के यूबीएस ग्रुप एजी के नाम पर IPO में शेयर अलॉटमेंट से जुड़े फ्रॉड के मामले सामने आए हैं। यूबीएस ग्रुप ने एक पब्लिक नोटिस में चेतावनी दी कि कुछ अज्ञात और अनअथॉराइज्ड लोग उनके ब्रांड नाम का इस्तेमाल करके लोगों को हाई रिटर्न दिलाने, आईपीओ अलॉटमेंट और अन्य फर्जी वादे करके फ्रॉड कर रहे हैं और लोगों को ठग रहे हैं। लोगों को ऐसे ठगों से बचने की जरूरत है।

ये भी पढ़ें -

कैसे किया जाता है फ्रॉड

धोखेबाज निवेश पर शानदार रिटर्न का वादा करके लोगों के लालच का फायदा उठाते हैं। फिर जब आप अपना पैसा उन्हें देंगे, तो रिटर्न तो दूर वे आपको आपका पैसा भी नहीं लौटाएंगे। आपका सारा पैसा डूब जाएगा।

End Of Feed