Stock Market: UBS ग्रुप के नाम पर फ्रॉड, IPO में कंफर्म अलॉटमेंट और निवेश पर हाई रिटर्न का झांसा, जानें कैसे बचें
Stock Market Fraud: धोखेबाज निवेश पर शानदार रिटर्न का वादा करके लोगों के लालच का फायदा उठाते हैं। फिर जब आप अपना पैसा उन्हें देंगे, तो रिटर्न तो दूर वे आपको आपका पैसा भी नहीं लौटाएंगे। आपका सारा पैसा डूब जाएगा।
UBS ग्रुप के नाम पर फ्रॉड
मुख्य बातें
- शेयर बाजार में फ्रॉड
- हाई रिटर्न के नाम पर झांसा
- यूबीएस ग्रुप के नाम पर जालसाजी
Stock Market Fraud: भारत में बीते कुछ सालों में शेयर बाजार के निवेशकों की संख्या काफी बढ़ी है। निवेशकों की संख्या बढ़ने के साथ ही शेयर बाजार में फ्रॉड के मामले भी बढ़े हैं। इन फ्रॉड के मामलों में IPO में शेयर अलॉटमेंट का झांसा देना भी शामिल है। हाल ही में स्विटजरलैंड के यूबीएस ग्रुप एजी के नाम पर IPO में शेयर अलॉटमेंट से जुड़े फ्रॉड के मामले सामने आए हैं। यूबीएस ग्रुप ने एक पब्लिक नोटिस में चेतावनी दी कि कुछ अज्ञात और अनअथॉराइज्ड लोग उनके ब्रांड नाम का इस्तेमाल करके लोगों को हाई रिटर्न दिलाने, आईपीओ अलॉटमेंट और अन्य फर्जी वादे करके फ्रॉड कर रहे हैं और लोगों को ठग रहे हैं। लोगों को ऐसे ठगों से बचने की जरूरत है।
ये भी पढ़ें -
कैसे किया जाता है फ्रॉड
धोखेबाज निवेश पर शानदार रिटर्न का वादा करके लोगों के लालच का फायदा उठाते हैं। फिर जब आप अपना पैसा उन्हें देंगे, तो रिटर्न तो दूर वे आपको आपका पैसा भी नहीं लौटाएंगे। आपका सारा पैसा डूब जाएगा।
क्यों फंस जाते हैं लोग
लोगों के ऐसे फ्रॉड में फंसने के मुख्य दो कारण हैं। पहला ज्यादा पैसे कमाकर जल्दी अमीर बनना और दूसरा उन्हें UBS जैसे बड़े ब्रांड के नामों पर झांसा देना। आप ऐसे जालसाजों से बच सकते हैं। आगे जानिए कैसे।
एसोसिएशन ऑफ सर्टिफाइड फाइनेंशियल क्राइम स्पेशलिस्ट्स (ACFCS) की एग्जेक्यूटिव मेंबर शीतल आर भारद्वाज ने कुछ सुझाव दिए हैं, जिन्हें फॉलो करके आप इस तरह के धोखाधड़ी वाले मामलों से बच सकते हैं।
सोर्स को वेरिफाई करें
हमेशा बड़ी कंपनियों के नाम पर मिल रहे अवसर की पुष्टि करें। उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या कंपनी के कस्टमर केयर पर संपर्क करें
ऐसे ऑफर पर हमेशा शक करें
कम जोखिम के साथ हाई रिटर्न अकसर फर्जी होते हैं। ऐसा होगा तो ऑफर देने वाला खुद ही उसका फायदा उठाकर अमीर बन जाएगा। ऐसे में हर ऑफर पर शक करें।
खुद रिसर्च करें
बजाय दूसरों के फर्जी ऑफर के चक्कर में पड़ने के हमेशा खुद रिसर्च करें और प्रोफेशनल फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह लें। दूसरे अगर आपको कोई घोटाला लगे तो संबंधित अधिकारियों को इसकी सूचना दें। इससे दूसरों को शिकार बनने से बचाने में मदद मिलती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
काशिद हुसैन author
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited