Share Bazar में आज नहीं होगा कारोबार, गांधी जयंती पर रहेगा बंद

Stock market holiday list: भारतीय शेयर बाजार आज यानी सोमवार, 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर बंद रहेगा। स्टॉक एक्सचेंजों की वेबसाइटों पर शेयर बाजार की छुट्टियों 2023 की सूची के अनुसार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बीएसई पर कारोबार सोमवार को महात्मा गांधी जयंती के लिए बंद रहेगा।

इस महीने में अगला बाजार अवकाश 24 अक्टूबर होगा।

Stock market holiday list: भारतीय शेयर बाजार आज यानी सोमवार, 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर बंद रहेगा। स्टॉक एक्सचेंजों की वेबसाइटों पर शेयर बाजार की छुट्टियों 2023 की सूची के अनुसार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बीएसई पर कारोबार सोमवार को महात्मा गांधी जयंती के लिए बंद रहेगा। इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट और एसएलबी सेगमेंट में ट्रेडिंग सोमवार को बंद रहेगी। 2023 के लिए बाजार की छुट्टियों की पूरी सूची के अनुसार, करेंसी डेरिवेटिव सेगमेंट में भी कोई कार्रवाई नहीं होगी। 2023 कैलेंडर इयर में कुल 15 सालाना छुट्टियां हैं जो पिछले साल के मुकाबले 2 छुट्टियां ज्यादा हैं।

शेयर बाजार की अगले साल छुट्टियां

अक्टूबर 2023 में शेयर बाजार की छुट्टियों की सूची के अनुसार, महात्मा गांधी जयंती के बाद इस महीने में अगला बाजार अवकाश 24 अक्टूबर, मंगलवार को दशहरा को रहेगा। शेयर बाजार में चार और छुट्टियां हैं। इनमें दशहरा (24 अक्टूबर,2023), दिवाली बलिप्रतिपदा (14 नवंबर,2023), गुरुनानक जयंती (27 नवंबर,2023) और क्रिसमस (25 दिसंबर) शामिल हैं।

End Of Feed