Stock Market on Ram Navami:आज शेयर बाजार बंद,अप्रैल के पहले हफ्ते में भी इन दिनों नहीं होगी ट्रेडिंग

Stock Market on Ram Navami: राम नवमी के अवसर पर शेयर बाजार, कमोडिटी बाजार, करंसी बाजार बंद हैं। अप्रैल के पहले हफ्ते में भी दो दिन शेयर बाजार बंद रहेगा।

stock market on ram navami

राम नवमी पर शेयर बाजार बंद

Stock Market on Ram Navami, Share Bazar Ram navami:रामनवमी के अवसर पर आज (30 मार्च) शेयर बाजार, कमोडिटी बाजार, करंसी बाजार बंद रहेंगे। यही नहीं अप्रैल के पहले हफ्ते में भी 2 दिन शेयर बाजार बंद रहने वाला है। बाजार 4 अप्रैल को महावीर जयंती और 7 अप्रैल को गुड फ्राइडे के मौके पर बाजार बंद रहेगा।

7 दिन बाजार बंद

BSE पर दी गई जानकारी के अनुसार 30 मार्च, 4 अप्रैल और 7 अप्रैल को शेयर बाजार बंद रहेगा। इसके अलावा एक और 2 अप्रैल फिर 8 और 9 अप्रैल को शनिवार-रविवार के कारण बाजार बंद रहेंगे। इस तरह 9 अप्रैल तक कुल 7 दिन बाजार बंद रहेंगे

346 अंक बढ़कर हुआ था बंद

वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों और विदेशी फंड का प्रवाह बढ़ने से स्थानीय शेयर बाजार में बुधवार को तेजी का माहौल रहने के बीच सेंसेक्स 346 अंक एवं निफ्टी 129 अंक की बढ़त के साथ बंद हुए।कारोबारियों के मुताबिक, मासिक वायदा अनुबंधों के निपटान के अंतिम दिन सेवा, रियल्टी, जिंस एवं वाहन शेयरों में लिवाली का जोर रहने से बाजार में सकारात्मक धारणा को बल मिला।बीएसई का मानक सूचकांक सेंसेक्स 346.37 अंक यानी 0.60 प्रतिशत की बढ़त के साथ 57,960.09 अंक पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय 510.48 अंक उछलकर 58,124.20 अंक तक पहुंच गया था।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 129 अंक यानी 0.76 प्रतिशत बढ़कर 17,080.70 अंक पर बंद हुआ।सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में एचसीएल टेक, टाटा मोटर्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस और महिंद्रा एंड महिंद्रा बढ़त लेकर बंद हुए।दूसरी तरफ भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और एशियन पेंट्स के शेयरों में गिरावट रही। वहीं बीएसई स्मॉलकैप 1.68 प्रतिशत चढ़ गया जबकि मिडकैप में 1.67 प्रतिशत की तेजी रही।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited