Stock Market Holidays: अगले हफ्ते किस-किस दिन बंद रहेगा शेयर बाजार, होली समेत हैं इतनी छुट्टियां

Stock Market Holidays Next Week: सोमवार, 25 मार्च, 2024 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) दोनों होली के अवसर पर बंद रहेंगे। इसके बाद, शुक्रवार, 29 मार्च, 2024 को गुड फ्राइडे के कारण शेयर बाजार बंद रहेगा।

Stock Market Holidays Next Week

शेयर बाज़ार की छुट्टियाँ

मुख्य बातें
  • अगले हफ्ते 2 दिन बंद रहेगा शेयर बाजार
  • सोमवार को है होली
  • शुक्रवार को होगा गुड फ्राइडे

Stock Market Holidays Next Week: अगले हफ्ते दो छुट्टियों के कारण भारतीय शेयर बाजार में सिर्फ तीन दिन कारोबार होगा। सोमवार, 25 मार्च, 2024 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) दोनों होली के अवसर पर बंद रहेंगे। इसके बाद, शुक्रवार, 29 मार्च, 2024 को गुड फ्राइडे के कारण शेयर बाजार बंद रहेगा। इन दो दिनों की छुट्टी के साथ, मंगलवार से गुरुवार तक ही शेयर बाजार में कारोबार होगा और रेगुलर कारोबारी हफ्ता पांच के बजाय घटकर केवल तीन दिन का रह जाएगा।

ये भी पढ़ें -

Upcoming IPO: अगले हफ्ते खुलेंगे 13 आईपीओ, सिर्फ तीन दिन होगा शेयर बाजार में कारोबार

कौन-कौन सेगमेंट में नहीं होगा कारोबार

बीएसई की वेबसाइट पर दी गई शेयर बाजार की 2024 की छुट्टियों की लिस्ट के आधार पर बता दें कि इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट और एसएलबी सेगमेंट में ट्रेडिंग एक्टिविटीज होली और गुड फ्राइडे दोनों दिनों पर बंद रहेंगे। इसके अलावा, करेंसी डेरिवेटिव सेगमेंट में भी ट्रेडिंग नहीं होगी।

एमसीएक्स पर कब होगा कारोबार

अगले सोमवार को सुबह के सेशन के दौरान सुबह 9:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक एमसीएक्स (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) और एनसीडीईएक्स (नेशनल कमोडिटी एक्सचेंज) पर ट्रेडिंग नहीं होगी, लेकिन शाम के सेशल में इसमें कारोबार होगा।

इसलिए भारत में कमोडिटी बाजार सोमवार शाम 5:00 बजे फिर से खुल जाएगा। हालांकि, गुड फ्राइडे के दिन एमसीएक्स पर पूरे सत्र में कारोबार नहीं होगा।

अप्रैल में कब-कब बंद रहेगा शेयर बाजार

2024 के लिए शेयर बाजार की छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार, गुड फ्राइडे चालू वित्तीय वर्ष की आखिरी छुट्टी है। अप्रैल 2024 में दो और छुट्टियां हैं - 11 अप्रैल और 17 अप्रैल को। 11 अप्रैल को ईद-उल-फित्र (रमजान ईद) के लिए छुट्टी घोषित की गई है, जबकि 17 अप्रैल को एनएसई और बीएसई रामनवमी के कारण बंद रहेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited