Adani Group Shares: शेयर बाजार में हाहाकार के बीच अडानी ग्रुप की 9 कंपनियों के शेयरों में उछाल, जानिए कौन कितना चढ़ा
Adani Group Shares Update: शेयरों में तगड़ी बिकवाली होने से सेंसेक्स 1,190 अंक लुढ़क गया जबकि निफ्टी में 361 अंक गिर गया। लेकिन अडानी ग्रुप की लिस्टेड 11 कंपनियों में से नौ के शेयर चढ़े। जानिए कौन कितना चढ़े।



अडानी ग्रुप के शेयरों में तेजी (तस्वीर-x)
Adani Group Shares Update: वैश्विक बाजारों के मिले-जुले रुख के बीच घरेलू स्तर पर गुरुवार (28 नवंबर 2024) को कुछ दिग्गज कंपनियों के शेयरों में तगड़ी बिकवाली होने से जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई। लेकिन अडानी समूह की बाजार में सूचीबद्ध 11 कंपनियों में से नौ के शेयरों में बृहस्पतिवार को सुबह के कारोबार में तेजी रही। बीएसई पर अडानी टोटल गैस का शेयर 18.58 प्रतिशत, अडानी पावर का 11.44 प्रतिशत, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस का 9.99 प्रतिशत, अडानी ग्रीन एनर्जी का 9.99 प्रतिशत, अडानी एंटरप्राइजेज का 5.32 प्रतिशत, एनडीटीवी का 3.35 प्रतिशत, अडानी विल्मर का 3.17 प्रतिशत, अडानी पोर्ट्स का 2.25 प्रतिशत और सांघी इंडस्ट्रीज का शेयर 2.19 प्रतिशत चढ़ा। अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस और अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर ने भी दिन के लिए अपनी उच्च सीमा को छुआ। हालांकि, एसीसी और अंबुजा सीमेंट्स के शेयर मामूली गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।
इस बीच, बीएसई सेंसेक्स ने 688.82 अंक की गिरावट के साथ 79,545.26 अंक पर और एनएसई निफ्टी ने 222.20 अंक फिसलकर 24,052.70 अंक पर कारोबार किया। अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने बुधवार को कहा था कि अरबपति गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी पर कथित रिश्वतखोरी के मामले में अमेरिका के विदेशी भ्रष्ट आचरण अधिनियम (एफसीपीए) के उल्लंघन का कोई आरोप नहीं लगाया गया है। बल्कि उन पर प्रतिभूति धोखाधड़ी के तहत आरोप लगाया गया है जिसमें मौद्रिक दंड लगाया जा सकता है। एजीईएल पर आरोप है कि सौर ऊर्जा बिक्री ठेका हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को 26.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर की रिश्वत दी गई, जिससे कंपनी को 20 वर्ष की अवधि में दो अरब अमेरिकी डॉलर का लाभ हो सकता था।
कंपनी ने कहा कि एजीईएल के तीन अधिकारियों पर केवल प्रतिभूति धोखाधड़ी की साजिश, वायर धोखाधड़ी की साजिश और प्रतिभूति धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है। आम तौर पर ऐसे आरोपों के लिए दंड रिश्वतखोरी की तुलना में कम गंभीर होते हैं। अदाणी समूह ने पिछले सप्ताह सभी आरोपों का खारिज करते हुए कहा था कि वह अपने बचाव के लिए हर संभव कानूनी रास्ता अपनाएगा।
सेंसेक्स 1,190 अंक लुढ़क गया जबकि निफ्टी में 361 अंक गिर गया। विश्लेषकों ने कहा कि इन्फोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक में भारी बिकवाली के चलते घरेलू बाजार में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 1,190.34 अंक यानी 1.48 प्रतिशत का गोता लगाते हुए 79,043.74 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 1,315.16 अंक गिरकर 78,918.92 पर भी आ गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट ...और देखें
Gold-Silver Price Today 03 July 2025: आज सुबह सोने-चांदी का भाव, जानें अपने शहर का भाव
OurCryptoMiner के मायने क्या हैं? रजिस्ट्रेशन करते ही पा सकते हैं इतना बोनस; समझें माइनिंग का पूरा गणित
Gold-Silver Price Today 02 July 2025: सोना चमका, चांदी लुढ़की, जानें अपने शहर का भाव
AI से नौकरियों पर क्या असर पड़ेगा? रिच डैड पुअर डैड के लेखक ने की ये भविष्यवाणी
रेलवे में रिजर्वेशन चार्ट बनाने के नियम बदले, जानिए नया टाइम टेबल
'राम तेरी गंगा मैली' फेम मंदाकिनी के पिता का निधन, इमोशनल नोट शेयर कर लिखा-'कोई शब्द दर्द बयां नहीं कर सकता...'
Varanasi Weather: वाराणसी में मॉनसून सक्रिय; गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट, तापमान में गिरावट की संभावना
Pune की पॉश सोसायटी में महिला से रेप, कुरियर बॉय बनकर घुसा आरोपी; जाने से पहले कहा- मैं फिर लौटूंगा
Exclusive: मेकर्स की चौखट पर जाकर अपने 15 लाख रुपये छीन लाए थे परम सिंह, बोले- बहुत खतरनाक हूं मैं...
मूंछों पर ताव देते हुए दिलजीत दोसांझ ने दिया ट्रोल्स को जवाब, बॉर्डर 2 से नहीं हुए बाहर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited