Piyush Goyal: पीयूष गोयल बोले- मोदी सरकार के कार्यकाल में चार गुना हुआ शेयर बाजार
Stock Market: केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ड्रोन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए तैयार है, जिसने पिछले तीन वर्षों में तेजी से विकास देखा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के सत्ता में आने के समय निफ्टी 5,700 अंक के आसपास था। अब शायद यह 23,000-24,000 अंक को पार कर गया है।
Union Minister Piyush Goyal (File image)
Piyush Goyal: केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के कार्यकाल के दौरान पिछले 10 वर्षों में शेयर बाजार चार गुना हो गया है और भारत एक सकारात्मक वृद्धि चक्र में तेजी से प्रगति कर रहा है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री ने पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (पीएचडीसीसीआई) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान कहा कि हमारे 10 साल के कार्यकाल में शेयर बाजार चार गुना हो गया है। मोदी सरकार के सत्ता में आने के समय निफ्टी 5,700 अंक के आसपास था। अब शायद यह 23,000-24,000 अंक को पार कर गया है।
उन्होंने कहा कि यह बहुत ही ‘निर्दयी’ बाजार है। यह सिर्फ आंकड़ों और भविष्य को देखता है। भारत वृद्धि के चक्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है और इसी प्रगति के कारण शेयर बाजार आगे बढ़ रहा है। बेंचमार्क सेंसेक्स गुरुवार को 80,049.67 अंक की रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 24,302.15 अंक पर बंद हुआ।
ड्रोन उद्योग को बढ़ावा
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ड्रोन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए तैयार है, जिसने पिछले तीन वर्षों में तेजी से विकास देखा है। नवाचार के बल पर ड्रोन उद्योग में प्रौद्योगिकी के विकास और वृद्धि की प्रशंसा करते हुए गोयल ने कहा कि ड्रोन पारिस्थितिकी तंत्र का विकास और उन्हें देश भर के गांवों में तैनात करना प्रधानमंत्री की ‘नमो ड्रोन दीदी’ पहल के अनुरूप है, जो कृषि क्षेत्र में महिलाओं को सशक्त बनाने में मदद करेगा।
रिकॉर्ड 447.30 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा मार्केट कैप
सेंसेक्स के नये शिखर पर पहुंचने के साथ बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) गुरुवार को रिकॉर्ड 447.30 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 62.87 अंक यानी 0.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ अबतक के उच्चतम स्तर 80,049.67 अंक पर बंद हुआ।
कारोबार के दौरान एक समय यह 405.84 अंक की तेजी के साथ 80,392.64 अंक तक चला गया था। लेकिन बाद में मुनाफावसूली से यह नीचे आया। बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण रिकॉर्ड 4,47,30,452.99 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।बीएसई में कारोबार वाले कुल 4,021 शेयरों में से 2,185 शेयर लाभ में जबकि 1,742 में गिरावट आई जबकि 94 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
रोहित ओझा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉरस्पॉडेंट सितंबर 2023 से काम कर रहे हैं। यहां पर वो बिजेनस और यूटिलिटी की खबरों पर काम करते हैं। मी...और देखें
Bank Holiday Today: गुरुगोविंद सिंह जयंती के मौके पर क्या आज बंद रहेंगे बैंक? क्या 6 जनवरी को बैंक बंद रहेंगे?
Gold-Silver Price Today 6 January 2025: सोना-चांदी की कीमत आज कितनी, जानें अपने शहर का भाव
GST: क्या सस्ता होने जा रहा सीमेंट? जेके लक्ष्मी ने सरकार से की जीएसटी घटाने की मांग
FDI: भारत में तेजी से बढ़ रहा एफडीआई, मजबूत घरेलू बाजार का मिल रहा लाभ: गोयल
Petroleum Demand: भारत में पेट्रोलियम उत्पादों की मांग में 4 प्रतिशत वद्धि का अनुमान, रिपोर्ट में हुआ खुलासा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited