JP Morgan Outlook For Stock Market: जेपी मॉर्गन ने दी चेतावनी, शेयर बाजार में इस साल आ सकती है 20-30% की गिरावट
Stock Market May Fall In 2024 Says JP Morgan: जेपी मॉर्गन के अनुसार दुनिया के अधिकतर टॉप इंडेक्स इस साल नई ऊंचाई पर पहुंच सकते हैं। मगर शेयर बाजार की ये तेजी शॉर्ट टर्म के लिए हो सकती है और इस साल शेयर बाजार में गिरावट देखी जा सकती है।
2024 में शेयर बाजार में गिरावट आ सकती है
मुख्य बातें
- इस साल गिर सकता है शेयर बाजार
- जेपी मॉर्गन ने दी चेतावनी
- स्मॉल कैप शेयरों में हो सकता कमाई का मौका
Stock Market May Fall In 2024 Says JP Morgan: रिसर्च फर्म जेपी मॉर्गन ने शेयर बाजार को लेकर चेतावना दी है। जेपी मॉर्गन ने एक नोट में कहा है कि शेयर बाजार में इस साल 20-30 फीसदी की गिरावट आ सकती है। जेपी मॉर्गन के विश्लेषकों ने इस नोट में कहा है कि 2024 में एक अहम टॉप लेवल पर पहुंचने के बाद शेयर बाजार में लगभग 20 से 30 प्रतिशत की गिरावट आ सकती है। नोट में इस साल शेयर बाजार में अस्थिरता और हाई रिस्क की भी चेतावनी दी गई है। जेपी मॉर्गन के मुताबिक शेयर बाजार के लिए ओवरऑल 2024 बहुत अच्छा नहीं लग रहा है, लेकिन इस साल स्मॉल कैप में निवेश करना बेहतर हो सकता है।संबंधित खबरें
ये भी पढ़ें -
कुछ समय की है तेजी
इंवेस्टिंग पोर्टल के मुताबिक जेपी मॉर्गन के इस नोट के अनुसार दुनिया के अधिकतर टॉप इंडेक्स इस साल नई ऊंचाई पर पहुंच सकते हैं। मगर शेयर बाजार की ये तेजी शॉर्ट टर्म के लिए हो सकती है और इस साल शेयर बाजार में गिरावट देखी जा सकती है।संबंधित खबरें
क्यों रह सकती है शेयर बाजार में अस्थिरता
जेपी मॉर्गन के रणनीतिकारों ने नोट में उन कई वजहों पर रोशनी डाली है जिनके चलते इस साल शेयर बाजार में अस्थिरता रह सकती है। इनमें आर्थिक मंदी और इंवेस्टेड यील्ड कर्व शामिल हैं। एक और जोखिम है लार्ज कैप का नई ऊंचाई पर पहुंचना, जो काफी हाई वैल्यूएशन पर पहुंच रहे हैं।संबंधित खबरें
ब्याज दरों को लेकर भी है टेंशन
विश्लेषकों ने शेयर बाजार में इस साल अस्थिरता के लिए केंद्रीय बैंकों द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बावजूद ऐतिहासिक तौर पर लो-यील्ड को भी एक कारण माना है। जेपी मॉर्गन ने नोट में कहा है कि मौजूदा समय में कॉरपोरेट बैलेंस शीट 2008 की मंदी से पहले की तुलना में कमजोर हैं।संबंधित खबरें
जेपी मॉर्गन के रणनीतिकारों ने अपने नोट में निष्कर्ष निकाला है कि हमारे 25 साल के करियर में, हमने इक्विटी बाजारों को पहले भी अजीब तरीके से व्यवहार करते देखा है और इस तरह का वक्त हमेशा सावधानी बरतने का रहा है। आने वाला वक्त भी इसी तरह का है।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
काशिद हुसैन author
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited