Stock Market Outlook: यूएस बॉन्ड यील्ड और डॉलर-रुपया कारोबार से तय होगी शेयर बाजार की चाल, विदेशी निवेशकों भी रहेंगे अहम

Stock Market Outlook: भारत शेयर बाजार के लिए अलगा हफ्ता काफी अहम होने वाला है। बीते हफ्ते हुई बड़ी गिरावट के बाद आने वाले समय में निवेशकों की निगाहें यूएस बॉन्ड यील्ड, डॉलर इंडेक्स, कच्चे तेल की चाल और विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) से जुड़े डेटा पर रहेंगी।

डॉलर की चाल पर रहेगा फोकस

मुख्य बातें
  • अगले हफ्ते के लिए कई चीजें अहम
  • डॉलर की चाल पर रहेगा फोकस
  • विदेशी निवेशक भी अहम फैक्टर

Stock Market Outlook: भारत शेयर बाजार के लिए अलगा हफ्ता काफी अहम होने वाला है। बीते हफ्ते हुई बड़ी गिरावट के बाद आने वाले समय में निवेशकों की निगाहें यूएस बॉन्ड यील्ड, डॉलर इंडेक्स, कच्चे तेल की चाल और विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) से जुड़े डेटा पर रहेंगी। 16-20 दिसंबर तक के कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली। निफ्टी 1,180 अंक या 4.77 प्रतिशत गिरकर 23,587 और सेंसेक्स 4,091 अंक या 4.98 प्रतिशत गिरकर 80,000 के अहम सपोर्ट को तोड़ता हुआ 78,041 पर बंद हुआ।

ये भी पढ़ें -

यूएस फेड का ब्याज दरों को लेकर आउटलुक

इसके अलावा बैंक निफ्टी 2,824 अंक या 5.27 प्रतिशत गिरकर 50,759 पर बंद हुआ। बीते हफ्ते केवल फार्मा सेक्टर ही तेजी के साथ बंद हुआ है, जबकि बाकी सभी सेक्टरों में बिकवाली थी। इस गिरवाट की वजह एफआईआई की बिकवाली और यूएस फेड का ब्याज दरों को लेकर आउटलुक को माना जा रहा है, जिसमें 2025 में केवल दो बार रेट कट का अनुमान जताया गया है।

End Of Feed