Stock Market Outlook: विदेशी निवेशकों, कच्चे तेल के दाम और मैक्रोइकोनॉमिक डेटा से तय होगी शेयर बाजार की चाल, जानिए एक्सपर्ट की राय

Stock Market Outlook Next Week: विश्लेषकों का मानना है कि शेयर बाजारों की दिशा अगले कारोबारी हफ्ते में वैश्विक बाजारों के रुख, विदेशी निवेशकों की एक्टिविटी और घरेलू मोर्चे पर मैक्रोइकोनॉमिक डेटा से तय होगी।

स्टॉक मार्केट आउटलुक अगले सप्ताह

मुख्य बातें
  • अगले हफ्ते शेयर बाजार के लिए कई फैक्टर होंगे अहम
  • कच्चे तेल के दाम तय करेंगे बाजार की चाल
  • विदेशी निवेशकों का रुख भी रहेगा अहम

Stock Market Outlook Next Week: विश्लेषकों का मानना है कि शेयर बाजारों की दिशा अगले कारोबारी हफ्ते में वैश्विक बाजारों के रुख, विदेशी निवेशकों की एक्टिविटी और घरेलू मोर्चे पर मैक्रोइकोनॉमिक डेटा से तय होगी। पिछले सप्ताह उम्मीद से बेहतर सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर के आंकड़ों से बाजार में रिकॉर्ड तेजी आई। बता दें कि अगले हफ्ते शुक्रवार को 'महाशिवरात्रि' के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहेंगे। स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के रिसर्च हेड संतोष मीणा के अनुसार शेयर बाजार की नजर कई प्रमुख घटनाक्रमों पर रहेगी, जिनमें 5 मार्च को अमेरिका के सर्विस पीएमआई आंकड़े और 8 मार्च को अमेरिका के बेरोजगारी के आंकड़े शामिल हैं। उन्होंने कहा कि कच्चे तेल के दाम भी ऊपर चढ़ रहे हैं और इससे बाजार का 'मूड' प्रभावित हो सकता है। हालांकि, अभी बाजार किसी बुरी खबर को नजरअंदाज कर रहा है और इसमें तेजी की रफ्तार कायम है।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें -

संबंधित खबरें
End Of Feed