Stock Market Next Week: अगले हफ्ते सेंसेक्स-निफ्टी में दिखेगा उछाल? जानें क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट

nifty 50 prediction by experts: अक्टूबर का महीना शेयर बाजार के निवेशकों के लिए मुश्किल भरा रहा, बेंचमार्क इंडेक्स ने अब तक 6 फीसदी से अधिक की बढ़त हासिल की है। इस हफ्ते सभी 5 कारोबारी सेशन में, इंडेक्स सभी दिनों में लाल निशान में बंद हुआ। चुनौतीपूर्ण सप्ताह में निफ्टी 2.65 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुआ। ऐसे में क्या अगले हफ्ते बढ़त देखने को मिल सकती है चलिए जानते हैं।

निफ्टी 50 और बीएसई सेंसेक्स में क्या दिखेगी बढ़त।

Nifty 50 Prediction: निफ्टी 50 और बीएसई सेंसेक्स में हाल ही में आई गिरावट ने निवेशकों के बीच चिंता पैदा कर दी है। मौजूदा गिरावट और भी गंभीर लग रही है क्योंकि कोविड-19 के कारण आई गिरावट के बाद भारतीय एक्सचेंजों में यह सबसे बड़ी गिरावट है। ऐसे में निवेशक मन में सवाल उठ रहे हैं क्या यह लंबे समय तक चलने वाली गिरावट की शुरुआत है या फिर यह सिर्फ़ एक अस्थायी सुधार है। ऐसे में हम आपको उन मुख्य वजहों के बारे में बता रहे हैं जिनसे अगले सप्ताह शेयर बाजार को तेजी मिल सकती है। तो चलिए एक्सपर्ट अगले हफ्ते में किस तरह की तेजी का अनुमान लगा रहे हैं जानते हैं।

Stock Market Outlook For Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार का आउटलुक

रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (रिसर्च) अजीत मिश्रा ने कहा, "बाजार में लगातार चौथे सप्ताह गिरावट जारी रही और यह 2.5 फीसदी से अधिक तक फिसल गया। सुस्त शुरुआत के बाद, पूरे सप्ताह बाजार निगेटिव रहा। इस लगातार गिरावट की वजह विदेशी फंडों की बिकवाली और निराशाजनक आय रिपोर्ट थी। जिसकी वजह से, दोनों बेंचमार्क सूचकांक, निफ्टी और सेंसेक्स क्रमशः 24,180.80 और 79,402.29 पर अपने साप्ताहिक निचले स्तर के करीब बंद हुए।"

उन्होंने आगे कहा, "सेक्टर वाइज, रियल्टी, मेटल और ऑटो में गिरावट देखी गई, हालांकि आईटी स्थिर रहने में कामयाब रही। व्यापारियों के लिए एक बड़ी चिंता व्यापक सूचकांकों में तेज गिरावट रही है, जो बेहतर प्रदर्शन के हफ्तों के बाद 5.75 फीसदी और 6.45 फीसदी के बीच नीचे आ गए हैं।"

End Of Feed