Stock Market Open on 20th January: 20 जनवरी को शनिवार के दिन भी खुलेगा बाजार, जानें कितने बजे खुलेगा

Stock Market Open on 20th January:नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज ने डिजास्‍टर रिकवरी साइट पर इंट्राडे (Intraday) स्विच-ओवर के लिए ये खास सेशन रखा है। यही वजह है कि कल दोनों स्‍टॉक एक्‍सचेंजों पर छोटे-छोटे सेशन में कारोबार होगा।

Stock Market Open on 20th January: 20 जनवरी को शनिवार के दिन भी खुलेगा बाजार, जानें कितने बजे खुलेगा

Stock Market Open on 20th January: शेयर बाजार शनिवार और रविवार को बंद रहता है। लेकिन, इस शनिवार की छुट्टी कैंसिल कर दी गई है। यानी 20 जनवरी को शेयर बाजार खुला रहेगा और NSE और BSE में LIVE ट्रेडिंग सेशन होगा। नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज ने डिजास्‍टर रिकवरी साइट पर इंट्राडे (Intraday) स्विच-ओवर के लिए ये खास सेशन रखा है। यही वजह है कि कल दोनों स्‍टॉक एक्‍सचेंजों पर छोटे-छोटे सेशन में कारोबार होगा। NSE और BSE ने 29 दिसंबर 2023 को ही बता दिया था कि शनिवार, 20 जनवरी को शेयर बाजार खुला रहेगा। नए साल में इस ट्रेडिंग सेशन के जरिए स्टॉक एक्सचेंज डिजास्टर रिकवरी (DR) साइट का ट्रायल किया जाएगा ताकि भविष्‍य में किसी तरह की अनहोनी जैसी कि साइबर अटैक, सर्वर क्रैश में भी ट्रेडिंग हो सकती है।

दो सेशन में होगा कारोबार

शनिवार को शेयर बाजार में दो सेशन में कारोबार होगा। पहला सेशन 9 बजे से दस बजे तक होगा। इसमें प्री-ओपन सेशन 9 बजे से 9:15 तक होगा। मार्केट 9:15 बजे खुलेगा और दस बजे बंद होगा। इसकी ट्रेडिंग प्राइमरी वेबसाइट पर होगी। दूसरा सेशन 11:15 से 12:30 बजे तक होगा। मार्केट प्री-ओपन 11:15 बजे होगी। इसके बाद 11:30 बजे से 12:30 बजे तक बाजार खुला रहेगा। प्री क्‍लोजिंग सेशन दोपहर 12:40 बजे से 12:50 बजे तक होगी। छुट्टी के दिन खुलने जा रहे मार्केट में सभी कैश, F&O शेयरों में 5% का सर्किट होगा। हालांकि, 2% सर्किट वाली कंपनियों के सर्किट में कोई बदलाव नहीं होगा। वहीं, शनिवार को किए गए सौदों का सेटलमेंट सोमवार को होगा।

तीन दिन बाद बाजार में आज दिखी बढ़त

शेयर बाजार शुक्रवार (19 जनवरी) को लगातार 3 दिनों की गिरावट के बाद बाजार में रौनक लौटी और सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। कारोबार के अंत में 30 शेयरों पर आधारित बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 496.37 अंक यानी 0.70 फीसदी की बढ़त के साथ 71,683.23 के स्तर पर बंद हुआ।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited