Stock market Open on Saturday: आज खुला रहेगा स्टॉक मार्केट! जानें आज NSE-BSE पर ट्रेडिंग का समय
Stock market open on Saturday, 1 March: 1 मार्च 2025 को भारतीय शेयर बाजार (NSE और BSE) पर मॉक ट्रेडिंग सेशन आयोजित किया जा रहा है। ट्रेडर्स और ब्रोकर्स के लिए यह एक परीक्षण सत्र होगा, जिसमें वे अपने ट्रेडिंग सिस्टम की टेस्टिंग कर सकते हैं। हालांकि, इस दौरान किए गए सौदों से किसी भी प्रकार का वित्तीय दायित्व नहीं बनेगा।



आज खुला रहेगा शेयर बाजार-जानें क्या है टाइमिंग।
- स्टॉक मार्केट आज खुलेगा – NSE और BSE पर मॉक ट्रेडिंग सेशन होगा।
- ट्रेडिंग दो सेशन्स में होगी – सुबह 10:15-3:30 बजे और दोपहर 2:15-3:00 बजे।
- मार्केट में बड़ी गिरावट दर्ज – सेंसेक्स 1,414 अंक और निफ्टी 420 अंक लुढ़का।
Stock market open on Saturday, 1 March: भारतीय शेयर बाजार आमतौर पर वीकेंड पर बंद रहता है, लेकिन 1 मार्च 2025 को NSE और BSE पर मॉक ट्रेडिंग सेशन आयोजित किया जाएगा। एक्सचेंज ने बताया कि ट्रेडिंग मेंबर इस सत्र में भाग ले सकते हैं या UAT (User Acceptance Testing) वातावरण का उपयोग कर सकते हैं ताकि वे अपने नियामकीय आवश्यकताओं को पूरा कर सकें।
NSE, BSE मॉक ट्रेडिंग सेशन का समय
1 मार्च को मॉक ट्रेडिंग दो सत्रों में होगी: पहला सेशन (प्राइमरी साइट से)
- ब्लॉक डील विंडो: सुबह 09:45 बजे से 10:00 बजे तक
- प्री-ओपन मार्केट: 10:00 बजे से 10:08 बजे तक
- नॉर्मल ट्रेडिंग: 10:15 बजे से 3:30 बजे तक
दूसरा सेशन (DR साइट से)
- प्री-ओपन मार्केट: 2:00 बजे से 2:08 बजे तक
- नॉर्मल ट्रेडिंग: 2:15 बजे से 3:00 बजे तक
यह मॉक ट्रेडिंग केवल परीक्षण और परिचित कराने के उद्देश्य से है। इसमें किए गए ट्रेडिंग से किसी भी प्रकार की मार्जिन बाध्यता या भुगतान दायित्व उत्पन्न नहीं होंगे।
स्टॉक मार्केट में भारी गिरावट, सेंसेक्स-निफ्टी में 1.90% की गिरावट
वहीं, शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई। BSE सेंसेक्स 1,414.33 अंक (1.90%) गिरकर 73,198.10 पर बंद हुआ, जबकि Nifty 50 420.35 अंक (1.86%) गिरकर 22,124.70 पर बंद हुआ। यह साल की अब तक की सबसे बड़ी इंट्राडे गिरावट रही।
डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें
Financial Strategy: नौकरी चली जाए तो इन तरीकों से बनाएं खुद को फाइनेंशियली मजबूत, नहीं होगी पैसों की टेंशन
GRM Overseas को Q4 में 20.47 करोड़ का नेट प्रॉफिट, एक साल में दे चुका है 115 फीसदी का रिटर्न
Castrol Lubricant Business: कैस्ट्रॉल को बेचने की तैयारी में BP, रिलायंस-अपोलो समेत कौन-कौन है दावेदार
भारतीय रिजर्व बैंक की वार्षिक रिपोर्ट जारी: 2024-25 में बैलेंस शीट में 8.20% की बढ़ोतरी, सरकार को मिले 2.69 लाख रुपये
आदित्य बिड़ला ग्रुप की नई कंपनी का डिमर्जर पूरा, 122 करोड़ शेयर हुए अलॉट; जल्द होगी लिस्टिंग
Financial Strategy: नौकरी चली जाए तो इन तरीकों से बनाएं खुद को फाइनेंशियली मजबूत, नहीं होगी पैसों की टेंशन
30 May 2025 Panchang: ज्येष्ठ चतुर्थी पर इतनी बजे होगा अमृत काल, शुभ मुहूर्त जान ऐसे करें विष्णु जी का पूजन
शशि थरूर की सफाई के बाद भी पार्टी में बना हुआ है सवाल? क्या भारत लौटने का इंतज़ार कर रही है कांग्रेस?
'बंगाल में मची चीख पुकार, नहीं चाहिए निर्मम सरकार'; ममता दीदी पर बरसे PM मोदी
दीपिका पादुकोण-संदीप रेड्डी वांगा विवाद पर अजय देवगन का दो-टूक जवाब, बोले 'ईमानदार डायरेक्टर्स को...'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited