Stock market Open on Saturday: आज खुला रहेगा स्टॉक मार्केट! जानें आज NSE-BSE पर ट्रेडिंग का समय

Stock market open on Saturday, 1 March: 1 मार्च 2025 को भारतीय शेयर बाजार (NSE और BSE) पर मॉक ट्रेडिंग सेशन आयोजित किया जा रहा है। ट्रेडर्स और ब्रोकर्स के लिए यह एक परीक्षण सत्र होगा, जिसमें वे अपने ट्रेडिंग सिस्टम की टेस्टिंग कर सकते हैं। हालांकि, इस दौरान किए गए सौदों से किसी भी प्रकार का वित्तीय दायित्व नहीं बनेगा।

NSE, BSE mock trading session update - Check timingsNSE, BSE mock trading session update - Check timingsNSE, BSE mock trading session update - Check timings

आज खुला रहेगा शेयर बाजार-जानें क्या है टाइमिंग।

मुख्य बातें
  • स्टॉक मार्केट आज खुलेगा – NSE और BSE पर मॉक ट्रेडिंग सेशन होगा।
  • ट्रेडिंग दो सेशन्स में होगी – सुबह 10:15-3:30 बजे और दोपहर 2:15-3:00 बजे।
  • मार्केट में बड़ी गिरावट दर्ज – सेंसेक्स 1,414 अंक और निफ्टी 420 अंक लुढ़का।

Stock market open on Saturday, 1 March: भारतीय शेयर बाजार आमतौर पर वीकेंड पर बंद रहता है, लेकिन 1 मार्च 2025 को NSE और BSE पर मॉक ट्रेडिंग सेशन आयोजित किया जाएगा। एक्सचेंज ने बताया कि ट्रेडिंग मेंबर इस सत्र में भाग ले सकते हैं या UAT (User Acceptance Testing) वातावरण का उपयोग कर सकते हैं ताकि वे अपने नियामकीय आवश्यकताओं को पूरा कर सकें।

NSE, BSE मॉक ट्रेडिंग सेशन का समय

1 मार्च को मॉक ट्रेडिंग दो सत्रों में होगी: पहला सेशन (प्राइमरी साइट से)

  • ब्लॉक डील विंडो: सुबह 09:45 बजे से 10:00 बजे तक
  • प्री-ओपन मार्केट: 10:00 बजे से 10:08 बजे तक
  • नॉर्मल ट्रेडिंग: 10:15 बजे से 3:30 बजे तक

दूसरा सेशन (DR साइट से)

  • प्री-ओपन मार्केट: 2:00 बजे से 2:08 बजे तक
  • नॉर्मल ट्रेडिंग: 2:15 बजे से 3:00 बजे तक
End Of Feed